
माइक्रोसॉफ्ट एज कैनेरी वर्जन में डिफॉल्ट सर्च इंजन डिलीट करने का विकल्प दोबारा शुरू
सैन फ्रांसिस्को, 24 अप्रैल (बीएनटी न्यूज़)| माइक्रोसॉफ्ट एज के कैनेरी वर्जन में डिफॉल्ट सर्च इंजन को डिलीट करने का विकल्प दोबारा शुरू किया गया है।
विंडो सेंट्रल के मुताबिक हाल तक अलग-अलग सर्च इंजन को डिफॉल्ट के रूप में चुनने का विकल्प था लेकिन साइट को डिफॉल्ट की लिस्ट से डिलीट करना संभव नहीं था।
माइक्रोसॉफ्ट एज के लिये यह फीचर नया नहीं है। पहले के वर्जन के ब्राउजर में भी यूजर्स सेंटिंग में जाकर डिफॉल्ट सर्च इंजन डिलीट कर सकते थे। बाद में इसमें बदलाव हुआ जिसे रेडिट पर बताया गया।
गूगल ने अपने वर्जन 99 में डिफॉल्ट सर्च इंजन को डिलीट करने का विकल्प दोबारा शुरू कर दिया। माइक्रोसॉफ्ट वर्जन 102 में जाकर यह बदलाव ला रहा है। अभी यह कैनेरी वर्जन में ही उपलब्ध है।