
रैपिडो ने 18 करोड़ डॉलर की पूंजी जुटाई
नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (बीएनटी न्यूज़)| बाइक टैक्सी सेवा प्रदाता स्टार्टअप रैपिडो ने 18 करोड़ डॉलर की पूंजी जुटायी है। रैपिडो ने शुक्रवार को बताया कि मुख्य निवेशक ऑनलाइन फूड डिलीवरी सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी स्विगी है। दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस ने भी रैपिडो में निवेश किया है। मौजूदा निवेशकों वेस्टब्रिज, सेल वेंचर्स और नेक्सस वेंचर्स ने भी निवेश किया है।
कंपनी ने बताया कि वह इस निवेश का इस्तेमाल प्रौद्योगिकी को मजबूत बनाने और टीम को बढ़ाने में करेगी ताकि मेट्रो सहित टियर 1, टियर 2 और टियर 3 शहरों में अधिकाधिक लोगों तक सेवा पहुंचायी जा सके।
रैपिडो के सह संस्थापक अरविंद सांका ने कहा कि स्विगी के अनुभवों का लाभ उठाकर पूरे देश में सेवा का विस्तार किया जायेगा और टीवीएस मोटर्स भी विस्तार में मदद करेगी।
रैपिडो ने पहले भी 13 करोड़ डॉलर की पूंजी जुटाई थी।