लाइसेंस के बिना सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करने पर दायित्व खत्म करने की तैयारी में रूस
नयी दिल्ली , 6 मार्च (बीएनटी न्यूज़)| रूस अपने उपर लगाये गये प्रतिबंधों का समर्थन करने वाले देशों के बिना लाइसेंस वाले सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करने पर आपराधिक और प्रशासनिक दायित्व को समाप्त करने की संभावना पर चर्चा कर रहा है। रूस के दैनिक समाचार पत्र कोमर्सेंट ने रूस के डिजिटल विकास मंत्रालय के हवाले से यह जानकारी दी है।
रूस के सरकारी चैनल आरटी ने कोमर्सेट की रिपोर्ट का उल्लेख करते हुये कहा है कि सरकार इस संभावना पर विचार कर रही है कि आपातकाल के मामले में, पेटेंट मालिक की सहमति के बिना भी उसके स्वामित्व वाले सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जा सके।
रूस के मंत्रालय ने कहा है कि वह बिना लाइसेंस वाले सॉफ्टवेयर के उपयोग के लिये दायित्व से छूट के संदर्भ में रूस के सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल को प्रोत्साहित करने के लिये एक संतुलित ²ष्टिकोण की वकालत करता है।
रूस ने यह स्पष्ट किया है कि दायित्व से छूट सिर्फ उन्हीं सॉफ्टवेयर के लिये है, जिसका कोई विकल्प रूस में नहीं निर्मित हुआ हो।
उल्लेखनीय है कि सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने रूस में अपने सामान और सेवा की बिक्री निलंबित करने का निर्णय लिया है।