
सेंसेक्स 39,044 पर बंद हुआ, निफ्टी में 82 अंकों की बढ़त
मुंबई, 16 सितंबर (बीएनटी न्यूज़)| घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को तेजी का रुझान बना रहा, जिससे सेंसेक्स बीते सत्र से करीब 288 अंकों की बढ़त के साथ 39,044 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी करीब 82 अंकों की तेजी के साथ 11,522 के आसपास बंद हुआ। विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से भारतीय बाजार को सपोर्ट मिला और दलाल स्ट्रीट पर मजबूत कारोबारी रुझानों के बीच कारोबार हुआ।
सेंसेक्स पिछले सत्र से 287.72 अंकों यानी 0.74 फीसदी की तेजी के साथ 39,044.35 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी बीते सत्र से 81.75 अंकों यानी 0.71 फीसदी की तेजी के साथ 11,521.80 पर ठहरा।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र के मुकाबले 148.04 अंकों की बढ़त के साथ 38,904.67 पर खुला और 39,102.25 तक उछला, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 38,753.68 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 47.15 अंकों की तेजी के साथ 11,487.20 पर खुला और 11,535.95 तक उछला, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,442.25 रहा।
बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 127.05 अंकों यानी 0.85 फीसदी की तेजी के साथ 15,014.74 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 218.34 अंकों यानी 1.44 फीसदी की तेजी के साथ 15,363.57 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 शेयरों में तेजी रही, जबकि नौ शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में इंडसइंड बैंक (4.03 फीसदी), भारती एयरटेल (2.33 फीसदी), एक्सिस बैंक (2.17 फीसदी), बजाज फाइनेंस (2.15 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (2.14 फीसदी) शामिल हैं।
सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में टाइटन (1.20 फीसदी), मारुति (1.02 फीसदी), आईटीसी (0.85 फीसदी), एशियन पेंट (0.72 फीसदी) और बजाज ऑटो (0.42 फीसदी) शामिल हैं।
बीएसई के 19 सेक्टरों मंे से सिर्फ एक सेक्टर का सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुआ, बांकी 18 सेक्टरों के सूचकांकों में बढ़त दर्ज की गई।
बीएसई के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों में टेलीकॉम (1.94 फीसदी), हेल्थकेयर (1.93 फीसदी), बैंक इंडेक्स (1.73 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.39 फीसदी) और वित्त (1.37 फीसदी) शामिल हैं, जबकि रियल्टी सेक्टर का सूचकांक (0.58 फीसदी) की गिरावट के साथ बंद हुआ।