
तेजी के रुझानों के बीच सेंसेक्स 300 अंक उछला, निफ्टी 11,300 के ऊपर
मुंबई, 19 अगस्त (बीएनटी न्यूज़)| घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को कारोबार की शुरूआत मजबूती के साथ हुई। प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान करीब 300 अंक उछला और निफ्टी भी 11,340 तक चढ़ा। विदेशी बाजारों से भी सकारात्मक संकेत मिलने से घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रुझान देखा गया। पूर्वान्ह 10.55 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 251.92 अंकों यानी 0.66 फीसदी की तेजी के साथ 38,302.70 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी भी 81.80 अंकों यानी 0.73 फीसदी की मजबूती के साथ 11,328.90 पर बना हुआ था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 33.92 अंकों की बढ़त के साथ 38,084.70 पर खुला और 38,352.40 तक उछला जबकि शुरूआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 38,062.01 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 12.70 अंकों की तेजी के साथ 11,259.80 पर खुला और 11,340.65 तक उछला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,253.15 रहा।