
जोरदार लिवाली से शेयर बाजार गुलजार, सेंसेक्स 400 अंक उछला
मुंबई, 25 अगस्त (बीएनटी न्यूज़)| जोरदार लिवाली से सोमवार को घरेलू शेयर बाजार गुलजार हुआ। सेंसेक्स 400 अंकों से ज्यादा उछला। निफ्टी में भी 100 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार चल रहा था। विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से भी घरेलू शेयर बाजार को सपोर्ट मिला। दोपहर 1.09 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 405.86 अंकों यानी 1.06 फीसदी की तेजी के साथ 38,840.58 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी बीते सत्र ये 110.35 अंकों यानी 0.97 फीसदी की बढ़त के साथ 11,481.95 पर बना हुआ था। बैंकिंग और वित्तीय सेक्टरों के शेयरों में जोरदार लिवाली से प्रमुख संवेदी सूचकांकों में उछाल आया।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 132.24 अंकों की तेजी के साथ 38,566.96 पर खुला और 38,842.99 तक उछला जबकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 38,545.76 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 40.40 अंकों की तेजी के साथ 11,412 पर खुला और 11,486.75 तक उछला जबकि इस दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,371.60 रहा।
बाजार के जानकार बताते हैं कि विदेशी बाजारों से मजबूत संकेत मिलने से भारतीय शेयर बाजार में तेजी का रुझान बना हुआ है।