![कोहिनूर फूड्स के शेयरों में गत 2 माह में 700 फीसदी का उछाल](https://bntonline.in/wp-content/uploads/2022/06/कोहिनूर-फूड्स-के-शेयरों-में-गत-2-माह-में-700-फीसदी-का-उछाल.jpg)
कोहिनूर फूड्स के शेयरों में गत 2 माह में 700 फीसदी का उछाल
नई दिल्ली, 13 जून (बीएनटी न्यूज़))| शेयर बाजार में जारी भारी उथलपुथल के बीच गत दो माह के दौरान कोहिनूर फूड्स के शेयरों के दाम में 700 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है। छह अप्रैल को कोहिनूर फूड्स के शेयरों की ट्रेडिंग पर लगा बैन हटने के बाद कंपनी के शेयरों के दाम 700 प्रतिशत की छलांग लगाकर 62.25 रुपये प्रति शेयर हो गए हैं। अप्रैल में इसके शेयरों के दाम आठ रुपये प्रति शेयर थे।
यह कंपनी बासमती चावल, आटा, रेडी टू ईट करी और मील्स, सिमर सॉसेज, स्पाइस पेस्ट, सीजनिंग और फ्रोजन फूड का कारोबार करती है।
एनएसई ने कंपनी के शेयरों में तेजी को देखते हुए कोहिनूर फूड्स से स्पष्टीकरण की मांग की। कंपनी ने 19 अप्रैल को स्पष्टीकरण दिया कि शेयरों में तेजी बाजार संचालित है और कंपनी के प्रबंधन का इससे कोई संबंध नहीं है।