
शेयर बाजार को इस हफ्ते आर्थिक आंकड़ों, विदेशी संकेतों से मिलेगी दिशा
मुंबई, 8 फरवरी (बीएनटी न्यूज़)| घरेलू शेयर बाजार का प्रदर्शन बीते सप्ताह काफी शानदार रहा और प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स व निफ्टी ने नई बुलंदियों को छुआ, लेकिन सप्ताह के आखिरी सत्र में काफी उतार-चढ़ाव रहा जो अगले सप्ताह भी देखने को मिल सकता है। हालांकि सप्ताह के दौरान जारी होने वाले प्रमुख आर्थिक आंकड़ों और विदेशी संकेतों पर निवेशकों की निगाहें टिकी रहेंगी, क्योंकि इनसे घरेलू शेयर बाजार की दिशा तय होगी। सप्ताह के आखिर में शुक्रवार को देश के औद्योगिक उत्पादन के दिसंबर महीने के आंकड़ों के साथ-साथ बीते महीने जनवरी की महंगाई के आंकड़े भी जारी होंगे। मगर, इससे पहले सप्ताह के आरंभ से ही कई प्रमुख घरेलू कंपनियों के चालू वित्तवर्ष की तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे भी जारी होंगे। इन आंकड़ों का देश के शेयर बाजार पर असर देखने को मिलेगा।
भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के तिमाही वित्तीय नतीजे सोमवार को ही जारी होंगे और अगले दिन मंगलवार को अदाणी पोर्ट्स, बर्जर पेंट्स और टाटा स्टील जैसी प्रमुख कंपनियों के वित्तीय नतीजे आएंगे। बुधवार को गेल, हिंडाल्को, टाइटन व आइशर मोटर्स के वित्तीय नतीजे आने वाले हैं।
इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले देसी करेंसी रुपये की चाल का भी घरेलू शेयर बाजार पर असर रहेगा। बाजार की नजर, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों और घरेलू संस्थागत निवेशकों के निवेश के प्रति रुझानों पर भी रहेगी।
जानकार बताते हैं कि शेयर बाजार में आम बजट के बाद जोरदार तेजी लौटी है और सेंसेक्स व निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर चले गए, इसलिए अगले सप्ताह उतार-चढ़ाव का दौर बना रह सकता है।
बीते सप्ताह लगातार पांच सत्रों में तेजी का सिलसिला जारी रहा। सेंसेक्स पहली बार 51,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार चला गया और निफ्टी भी 15,000 के ऊपर ऐतिहासिक ऊंचाई तक चढ़ा।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई)के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते शुक्रवार को 51,073.27 के ऐतिहासिक ऊंचाई को छूने के बाद साप्ताहिक स्तर पर 4,445.86 अंकों यानी 9.61 फीसदी की जबरदस्त तेजी के साथ 50,731.63 पर बंद हुआ।
इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 15,014.65 के अब तक के सबसे ऊंचे स्तर को छूने के बाद बीते सत्र से 1,289.65 अंकों यानी 9.46 फीसदी की तेजी के साथ 14,924.25 पर बंद हुआ।