BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   रविवार, 11 मई 2025 10:03 AM
  • 31.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. पाकिस्तान ने किया सीजफायर का ‘घोर उल्लंघन’, सेना कर रही जवाबी कार्रवाई : विदेश सचिव मिस्री
  2. संदीप दीक्षित ने सीजफायर को लेकर विदेशी ताकत के हस्तक्षेप पर उठाए सवाल
  3. युद्धविराम के उल्लंघन पर नेताओं ने पाकिस्तान को लताड़ा
  4. एनएसए अजीत डोभाल ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से की बात
  5. देशभर में संघर्ष विराम का स्वागत, सेना के शौर्य और केंद्र की कूटनीति की तारीफ
  6. संघर्ष विराम की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री ने की महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता
  7. पाकिस्तान ने चार घंटे के अंदर किया सीजफायर का उल्लंघन, जम्मू-कश्मीर के कई शहरों में हवाई हमले
  8. 1971 वाली बर्बादी याद कर 2025 में भी खौफजदा था पाकिस्तान, ऐसे में जान बचाने के लिए लगाई सीजफायर की गुहार
  9. ‘महिला अधिकारियों का मनोबल बढ़ाएगा’, स्थायी कमीशन के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर बोलीं अनुमा आचार्य
  10. ऑपरेशन सिंदूर : सैन्य और कूटनीतिक दोनों मोर्चों पर भारत की जीत
  11. ‘एस-400, ब्रह्मोस बेस पूरी तरह सुरक्षित; पाकिस्तान को भारी नुकसान’, भारतीय सेना ने खोली दुश्मन के झूठ की पोल
  12. युद्ध विराम के बाद कांग्रेस ने की सर्वदलीय बैठक, संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग
  13. भारत ने अपनी शर्तों पर किया सीजफायर, विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि
  14. भारत-पाकिस्तान तत्काल और पूर्ण युद्धविराम पर सहमत : अमेरिका
  15. राजस्थान : जोधपुर में अगले आदेश तक बाजार बंद, बीकानेर का पीबीएम अस्पताल कर रहा अलर्ट मोड पर काम

टास्मैक ने त्योहारी सीजन में 1 हजार करोड़ रुपये की शराब बिक्री का लक्ष्य रखा

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 02 नवंबर 2021, 11:25 AM IST
टास्मैक ने त्योहारी सीजन में 1 हजार करोड़ रुपये की शराब बिक्री का लक्ष्य रखा
Read Time:3 Minute, 54 Second

टास्मैक ने त्योहारी सीजन में 1 हजार करोड़ रुपये की शराब बिक्री का लक्ष्य रखा

चेन्नई, 2 नवंबर (बीएनटी न्यूज़)| शराब बेचने के लिए अधिकृत राज्य सरकार के निकाय तमिलनाडु स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन (टास्मैक) को दिवाली के दौरान 1,000 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने की उम्मीद है। टास्मैक के अधिकारियों के अनुसार, दिवाली (गुरुवार को) पर शराब की बिक्री 250 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है, जबकि त्योहार की पूर्व संध्या पर शराब की बिक्री से 200 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने की उम्मीद है। एजेंसी को 3 से 7 नवंबर तक 1,000 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने की संभावना है।

रोशनी का त्योहार दिवाली इस सप्ताह गुरुवार को पड़ेगी, इसके बाद एक विस्तारित सप्ताहांत होता है और इस दौरान राज्य सरकार के निकाय को 1000 करोड़ रुपये का शुद्ध राजस्व अर्जित करने की उम्मीद है।

2020 में कोविड महामारी के दौरान, बिक्री के चार दिनों के दौरान 456 करोड़ रुपये एकत्र किए गए थे। सूत्रों ने कहा है कि राज्य सरकार के निकाय को इस वर्ष राजस्व के रूप में दोगुनी से अधिक राशि मिलने की उम्मीद है।

चेन्नई स्थित टास्मैक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “दिवाली 4 नवंबर को पड़ रही है, जो कि गुरुवार है और चारों ओर छुट्टी का मूड होगा। इसलिए यह एक विस्तारित सप्ताहांत की तरह होगा और हमें 3 नवंबर से 7 नवंबर तक भारी बिक्री की उम्मीद है और हम 1,000 करोड़ रुपये के जादुई आंकड़े को छूने की उम्मीद कर रहे हैं।”

महामारी ने पिछले वर्ष के दौरान टास्मैक की बिक्री को प्रभावित किया था। 284 शराब की दुकानों से जुड़ी 272 बार (आहता) सोमवार से काम करना शुरू कर देंगी, साथ ही दुकानों से जुड़े आहतों में शराब के शौकीन लोगों की ओर से शराब की बिक्री भी अधिक होगी।

टास्मैक ने इसकी दुकानों से जुड़े आहतों को चलाने वाले ठेकेदारों के साथ समझौते को दिसंबर तक बढ़ा दिया है। शनिवार को करार को आगे बढ़ा दिया गया था और ठेका सिर्फ खाने-पीने का सामान बेचने और दुकानों से सटे इलाकों से खाली बोतलें लेने का है। टास्मैक के प्रबंध निदेशक एल. सुब्रमण्यम के अनुसार नया समझौता 31 दिसंबर तक है।

इस सप्ताह के अधिकांश समय में चेन्नई और उसके आस-पास के क्षेत्रों सहित तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश की भविष्यवाणी के बावजूद, टास्मैक को शराब की बिक्री में बाधा की उम्मीद नहीं है।

राज्य द्वारा संचालित निकाय विल्लुपुरम, विरुधुनगर, चेन्नई और तिरुनेलवेली जिलों में भारी बिक्री की उम्मीद कर रहा है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *