टाटा मोटर्स की नवंबर में कुल बिक्री 21 फीसदी बढ़ी
नई दिल्ली, 2 दिसंबर (बीएनटी न्यूज़)| ऑटोमोबाइल प्रमुख टाटा मोटर्स ने मंगलवार को साल-दर-साल आधार पर नवंबर में अपनी कुल बिक्री में 20.73 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। कंपनी ने एक बयान में कहा, “नवंबर 2020 में घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में टाटा मोटर्स लिमिटेड की बिक्री 49,650 वाहनों (यूनिट) की रही है, जबकि नवंबर 2019 में यह 41,124 यूनिट थी।”
इसके अलावा कंपनी की कुल घरेलू बिक्री नवंबर 2019 में 38,057 यूनिट से बढ़कर 47,859 यूनिट हो गई, जिसमें 26 प्रतिशत का इजाफा देखा गया।
हालांकि नवंबर 2019 में क्रमिक आधार पर बिक्री में कुछ कमी देखी गई। इस दौरान 49,669 यूनिट के मुकाबले कुल 47,859 यूनिट की घरेलू बिक्री हुई, जिसमें चार प्रतिशत की गिरावट रही।
समीक्षाधीन माह में कुल यात्री वाहन की बिक्री 108 प्रतिशत बढ़ी है। यह पिछले वर्ष की समान अवधि में बेची गई 10,400 यूनिट के मुकाबले 21,641 यूनिट हो गई।
वहीं अगर वाणिज्यिक (कमर्शियल) वाहनों की बात की जाए तो समीक्षाधीन अवधि के दौरान 30,588 यूनिट से नौ प्रतिशत बिक्री घटकर 27,982 यूनिट रह गई।