
मनी लॉड्रिंग मामले में यस बैंक के सह संस्थापक राणा कपूर और दो अन्य को मिली जमानत
मुम्बई, 17 फ़रवरी (बीएनटी न्यूज़)| मुम्बई की एक अदालत ने मनी लॉड्रिंग एक मामले में यस बैंक के सह संस्थापक राणा कपूर और अवंता समूह के गौतम थापर और बी हरिहरन की जमानत याचिका बुधवार को मंजूर कर ली। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एम जी देशपांडे ने मनी लॉड्रिंग मामले में तीनों आरोपियों की जमानत पर अपनी मंजूरी दी।
यह मामला दिल्ली के अमृता शेरगिल मार्ग पर स्थित एक प्रापर्टी की खरीद से जुड़ा है। यस बैंक के तत्कालीन प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी राणा कपूर से उक्त प्रापर्टी को 378 करोड़ रुपये में खरीदा था जबकि इसका घोषित मूल्य 685 करोड़ रुपये था।