BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   बुधवार, 01 जनवरी 2025 07:44 PM
  • 11.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. महाराष्ट्र के जलगांव में दो गुटों के बीच पथराव-आगजनी, कर्फ्यू लगाया गया
  2. दिल्ली में कड़ाके की ठंड के बीच हवा ‘खराब’ श्रेणी में पहुंची
  3. राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, पीएम मोदी ने देशवासियों की दी नए साल की शुभकामनाएं, बधाई संदेश में किसने क्या कहा?
  4. मणिपुर : राज्य सरकार हिंसा प्रभावित लोगों को 50 हजार रुपये तक ऋण देगी
  5. भाजपा से मेरी सांठगांठ के आरोपों का सबूत दें आतिशी : संदीप दीक्षित
  6. झुग्गी वासियों को पीएम मोदी देंगे सौगात, नए फ्लैट की सौंपेंगे चाबियां
  7. पटना : बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के खिलाफ विपक्ष के विधायक पहुंचे राजभवन, सौंपा ज्ञापन
  8. पीएम नरेंद्र मोदी ने काव्यात्मक अंदाज में देशवासियों को दी नववर्ष की शुभकामना
  9. दिल्ली : अरविंद केजरीवाल ने ‘पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना’ के रजिस्ट्रेशन का किया शुभारंभ
  10. अरविंद केजरीवाल हनुमान मंदिर से करेंगे ‘पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना’ का शुभारंभ
  11. भाजपा कार्यालय में आम आदमी पार्टी के खिलाफ लगाई गई प्रदर्शनी
  12. भारत अंतरिक्ष डॉकिंग में महारत हासिल करने वाला चौथा देश बनने की ओर अग्रसर : अमित शाह
  13. 48 घंटे सरकार के निर्णय का इंतजार करेंगे बीपीएससी छात्र : प्रशांत किशोर
  14. एलजी की आतिशी को चिट्ठी, कहा- पूर्व मुख्यमंत्री ने आपको अस्थायी सीएम कहा, ये मेरा अपमान
  15. बीपीएससी आंदोलन पर प्रियंका गांधी ने कहा, भाजपा का डबल इंजन युवाओं पर अत्याचार का प्रतीक

धारावी पुनर्विकास का काम कर रही कंपनी का नाम बदला, अब ‘नवभारत मेगा डेवलपर्स’

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 29 दिसंबर 2024, 12:27 AM IST
धारावी पुनर्विकास का काम कर रही कंपनी का नाम बदला, अब ‘नवभारत मेगा डेवलपर्स’
Read Time:3 Minute, 15 Second

बीएनटी न्यूज़

मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में धारावी के पुनर्विकास की परियोजना पर काम कर रही कंपनी धारावी रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड (डीआरपीपीएल) ने अपना नाम बदलकर ‘नवभारत मेगा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड’ (एनएमडीपीएल) कर लिया है। कंपनी ने बताया कि यह उसके नये सिरे से ब्रांडिंग का हिस्सा है, जिसके तहत नया कॉर्पोरेट विजन तय किया गया है।

कंपनी ने शनिवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि ‘नवभारत मेगा डेवलपर्स’ नाम रखने के पीछे विकास, परिवर्तन और उम्मीद के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता है। नये सिरे से ब्रांडिंग के लिए कंपनी के निदेशक मंडल और कंपनी मामलों के मंत्रालय की मंजूरी मिल चुकी है। इस परिवर्तन में देश भर में झुग्गी बस्तियों के पुनर्वास के विशाल एवं ऐतिहासिक काम के लाभार्थियों के लिए उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित करने के कंपनी के संकल्प और नये आउटलुक की झलक मिलती है।

कंपनी ने कहा कि नाम में ‘नवभारत’ से पता चलता है कि इस परियोजना में बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए यह परियोजना कितनी महत्वपूर्ण है। वहीं, ‘मेगा’ इस परियोजना की विशालता को दिखाता है। ‘डेवलपर्स’ शब्द कंपनी की भूमिका को प्रतिबिंबित करता है।

एनएमडीपीएल महाराष्ट्र सरकार और अदाणी समूह द्वारा विशेष उद्देश्य से बनाई गई कंपनी (एसपीवी) है। महाराष्ट्र सरकार ने धारावी पुनर्विकास परियोजना (डीआरपी)/झुग्गी पुनर्वास प्राधिकरण (एसआरए) के माध्यम से अदाणी समूह के साथ समझौता किया है।

कंपनी ने स्पष्ट किया कि नाम परिवर्तन से परियोजना के उद्देश्य या इसमें सरकार की भूमिका में कोई बदलाव नहीं आएगा। धारावी के पुनर्विकास के लिए एनएमडीपीएल की प्रतिबद्धता पूर्ववत रहेगी।

साथ ही कंपनी ने कहा कि नाम बदलने का एक और कारण यह है कि धारावी रीडेवलपमेंट अथॉरिटी (डीआरपी) के नाम से इसी क्षेत्र में काम करने वाली एक सरकारी कंपनी भी है, जिससे लोगों को भ्रम हो सकता है। डीआरपी महाराष्ट्र सरकार का विशेष योजना प्राधिकरण है, जिसका निर्माण धारावी के पुनर्विकास के लिए किया गया है।

उसने बताया कि डीआरपी पहले की तरह धारावी के पुनर्विकास के काम की निगरानी का काम करता रहेगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *