BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   शनिवार, 22 फ़रवरी 2025 10:29 PM
  • 18.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. प्रस्तावित एडवोकेट अमेंडमेंट बिल : वकीलों की हड़ताल, अदालतें ठप, केंद्र के खिलाफ भड़का गुस्सा
  2. मुझे हल्के में मत लेना, 2022 में टांगा पलटी कर दिया: शिंदे
  3. राहुल गांधी देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त, पीएम मोदी को हराने के लिए ले रहे बाहरी ताकतों की मदद : भाजपा
  4. सोनिया गांधी दिल्ली के निजी अस्पताल में भर्ती
  5. 2024 के आम चुनाव में सत्ता परिवर्तन के लिए विदेशी फंडिंग की मदद से रची गई थी साजिश
  6. दिल्ली सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में आयुष्मान योजना को मंजूरी, सीएजी रिपोर्ट सदन में होगी पेश
  7. दिल्ली में विभागों का बंटवारा : रेखा गुप्ता ने अपने पास रखा वित्त-राजस्व, प्रवेश वर्मा को पीडब्ल्यूडी
  8. मायावती का राहुल गांधी को जवाब, कहा- बसपा से गठबंधन की बरगलाने वाली बातें दोहरा चरित्र
  9. मायावती साथ देतीं तो भाजपा कभी चुनाव नहीं जीत पाती : राहुल गांधी
  10. दिल्ली : मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंत्रियों संग की यमुना आरती, फिर हुई कैबिनेट की पहली बैठक
  11. दिल्ली : सीएम रेखा गुप्ता के साथ 6 मंत्रियों ने भी ली शपथ
  12. दिल्ली : उपराज्यपाल से मिलीं रेखा गुप्ता, सरकार बनाने का दावा किया पेश
  13. मल्लिकार्जुन खड़गे ने ‘मतदाता सूची में हेरफेर’ का उठाया मुद्दा, भाजपा पर लगाए आरोप
  14. रेखा गुप्ता दिल्ली की नई सीएम
  15. दिल्ली में आरएसएस के कार्यालय का उद्घाटन, मोहन भागवत और अमित शाह के अलावा कई हस्तियां होंगी शामिल

टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी की प्रबल दावेदार, एक तरफा रहे हैं पिछले 10-15 सालों में भारत-पाक मैच : गांगुली

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 21 फ़रवरी 2025, 11:42 PM IST
टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी की प्रबल दावेदार, एक तरफा रहे हैं पिछले 10-15 सालों में भारत-पाक मैच : गांगुली
Read Time:7 Minute, 30 Second

बीएनटी न्यूज़

कोलकाता। भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत शानदार की है। पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कोलकाता में एक इवेंट के दौरान टीम के प्रदर्शन, टीम संयोजन, पाकिस्तान के खिलाफ आने वाले बहुप्रतीक्षित मुकाबले और चैंपियंस ट्रॉफी के संभावित दावेदारों पर बात की।

भारत ने दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ मौजूदा प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में छह विकेट से जीत दर्ज की। हालांकि यह मुकाबला आसान नहीं रहा और बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा, लेकिन भारतीय टीम की बल्लेबाजी गहराई ने अंत में लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। इससे पहले भारत के गेंदबाजों ने शानदार काम किया था, जिसमें मोहम्मद शमी ने वापसी के बाद आगे बढ़कर अगुवाई करते हुए पांच विकेट हासिल किए थे।

भारतीय टीम को अब 23 फरवरी को दुबई में ही पाकिस्तान के खिलाफ अपना अगला मुकाबला खेलना है। पाकिस्तान अपना पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ हार चुका है। भारत के खिलाफ एक और हार उसकी विदाई तय कर सकती है। इस मैच में भारत टीम के गेंदबाजी संयोजन पर बात करते हुए गांगुली ने कहा, “भारतीय टीम के लिए इस गेंदबाजी संयोजन ने बढ़िया काम किया है। इसलिए टीम कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल जैसे तीन स्पिनर और तीन तेज गेंदबाजों के साथ जाएगी। जिस तरह से हर्षित राणा ने गेंदबाजी की है, वह काफी अच्छा है। शमी टॉप बॉलर हैं और हार्दिक पांड्या भी बढ़िया कर रहे हैं। पाकिस्तान की टीम स्पिनरों को अच्छा नहीं खेलती है और मुझे लगता है कि दुबई की पिच पर टर्न मौजूद रहेगा। इसलिए भारत के लिए यह संयोजन फायदे का सौदा साबित होगा।”

भारत-पाक मुकाबले क्रिकेट में सर्वोच्च प्रतिद्वंदिता माने जाते हैं। उनका दबाव और रोमांच अगले ही स्तर का होता है। सौरव गांगुली उस दौर से आते हैं जब भारत ने चिर-प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ काफी मुकाबले खेले थे। भारत-पाक क्रिकेट मुकाबलों पर बात करते हुए पूर्व कप्तान ने कहा, “मैंने अपने करियर में पाकिस्तान के खिलाफ बहुत मैच खेले हैं जिनकी बहुत अच्छी यादें हैं। मेरा सर्वोच्च टेस्ट स्कोर भी पाकिस्तान के खिलाफ आया था। मैंने जावेद मियांदाद का वह छक्का भी देखा है जब पाकिस्तान को भारत के खिलाफ अंतिम गेंद पर जीत मिली थी और उसके बाद भारतीय टीम में आए ट्रांसफॉर्मेशन को भी देखा है, जहां टीम इंडिया ने पाक को खेल के हर फॉर्मेट में मात दी। अगर आप पिछले 10-15 साल में देखें तो भारत की टीम पाकिस्तान की तुलना में काफी बेहतर टीम बन चुकी है।”

सौरव गांगुली ने भारत-पाक मैच के संभावित विजेता के बारे में बात करते हुए कहा कि दोनों टीमों के बीच हाल के सालों में हुए मैच पूरी तरह भारत के पक्ष में हैं। मुझे लगता है कि भारत इस टूर्नामेंट को जीतने वाली टीम के तौर पर भी बहुत मजबूत दावेदार है।

गांगुली ने आगे कहा कि भारत की बैटिंग में काफी गहराई है। यहां काफी प्रतिभा है। इस नजरिए से भारत काफी मजबूत टीम है। अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ी किसी भी टीम में फिट हो सकते हैं। ये भारत की बैटिंग की ताकत को दिखाता है। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ जब जीत दर्ज की, तब रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी बैटिंग के लिए आने बाकी थे। जब सफेद गेंद की बात आती है तो भारत में प्रतिभा का पूरा पूल मौजूद है।

हालांकि भारत के लिए विराट कोहली की फॉर्म चिंता का विषय है। लेकिन गांगुली का मानना है कि कोहली ने भारत के लिए इतने रन और शतक बनाए हैं कि वह रन बनाने का रास्ता ढूंढ लेंगे। इसके अलावा भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में ऋषभ पंत की जगह पर केएल राहुल को वरीयता दी थी। इस बारे में बात करते हुए सौरव गांगुली ने कहा, “इस टीम का हर खिलाड़ी पूरी क्षमता रखता है। ऋषभ पंत एक शानदार खिलाड़ी हैं। केएल राहुल का वनडे रिकॉर्ड जबरदस्त है, शायद इस कारण गौतम गंभीर ने उनको खिलाने का फैसला किया है।”

चैंपियंस ट्रॉफी में नॉकआउट स्टेज पर जाने वाली संभावित टीमों पर बात करते हुए ‘दादा’ ने कहा, “न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हराया है। भारत ने भी पहला मैच जीता है। भारत अगर पाकिस्तान को हरा देता है, तो पाक बाहर हो जाएगा। इसलिए मुझे लगता है इस ग्रुप से न्यूजीलैंड और भारत जैसी टीमें आगे जाएंगी। दूसरे ग्रुप की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के पास उसके टॉप-3 गेंदबाज नहीं हैं। हालांकि आप कंगारूओं को किसी बड़े टूर्नामेंट में कभी खारिज नहीं कर सकते हैं, लेकिन वहां इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के पास आगे बढ़ने के अच्छे चांस हैं।”

भारत को अपने सभी मैच दुबई में खेलने हैं। इस पर गांगुली ने कहा, “दुबई में बैटिंग इतनी आसान नहीं होगी, जितनी कि पाकिस्तान में। पाकिस्तान में न्यूजीलैंड ने 300 पार का स्कोर खड़ा किया था, जो शायद दुबई में संभव नहीं होगा। इसके बावजूद विपक्षी टीमों के लिए भारत को हराना बहुत मुश्किल होगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *