BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   सोमवार, 31 मार्च 2025 03:51 PM
  • 34.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. म्यांमार : विनाशकारी भूकंप के बाद महसूस किए गए 36 झटके, 1700 की मौत, 3400 घायल
  2. मॉरीशस यात्रा, आरएसएस मुख्यालय, गिर पार्क और अन्य कार्यक्रम, कुछ ऐसा रहा पीएम मोदी का मार्च महीना
  3. ‘सांप्रदायिक, बलपूर्वक एजेंडा’, सोनिया गांधी ने शिक्षा व्यवस्था को लेकर मोदी सरकार पर बोला हमला
  4. सीएम ममता बनर्जी ने ईद की मुबारकबाद देते हुए विरोधियों पर साधा निशाना, बोलीं ‘राम-बाम’ लोगों को बांट रहे
  5. उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक धूमधाम से मनाई जा रही ईद, सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम
  6. राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति ने दी ईद की शुभकामनाएं
  7. मन-मस्तिष्क में बेईमानी हो, तो बड़े से बड़े खजाने भी खाली हो जाते हैं, पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना
  8. 13 थाना क्षेत्रों को छोड़कर पूरे मणिपुर में अफस्पा लागू, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में भी अवधि बढ़ी
  9. लालू ने बिहार के युवाओं को नहीं, अपने परिवार को सेट करने का काम किया : अमित शाह
  10. आरएसएस साधारण वटवृक्ष नहीं बल्कि भारत की अमर संस्कृति का अक्षयवट : पीएम मोदी
  11. एक्सप्लेनर: वेतन पाने वाले लोगों के लिए एक अप्रैल से बदल जाएंगे इनकम टैक्स ये नियम
  12. पीएम मोदी के संघ मुख्यालय जाने को संजय राउत ने बताया ‘अच्छी बात’, पूछा सवाल ‘पहले क्यों नहीं गए?’
  13. सीएम नीतीश ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को दिया भरोसा, ‘अब इधर-उधर जाने का सवाल ही नहीं’
  14. लालू ने चारा घोटाला कर बिहार को बदनाम किया : अमित शाह
  15. पीएम मोदी ने दीक्षाभूमि में डॉ. बीआर अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि, कहा- ‘यहां आने का सौभाग्य पाकर अभिभूत हूं’

केकेआर के खिलाफ आरसीबी की सात विकेट से ‘विराट’ जीत, कोहली ने लगाई हाफ सेंचुरी

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 22 मार्च 2025, 11:34 PM IST
केकेआर के खिलाफ आरसीबी की सात विकेट से ‘विराट’ जीत, कोहली ने लगाई हाफ सेंचुरी
Read Time:4 Minute, 12 Second

बीएनटी न्यूज़

कोलकाता। ईडन गार्डन्स में शनिवार को आईपीएल 2025 के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से हरा दिया। आरसीबी के लिए पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 59 रनों की शानदार पारी खेली।

विराट ने पारी के दौरान चार चौके और 3 गगनचुंबी छक्के भी जड़े। विराट का स्ट्राइक रेट 163.89 रहा। वहीं, उनके साथ फिल साल्ट ने भी शानदार बल्लेबाजी की। केकेआर से मिले 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी को विराट के साथ फिल साल्ट ने एक ठोस शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी की। दोनों की इस साझेदारी ने टीम की जीत के लिए एक मजबूत नींव रखी। हालांकि, 95 रन पर आरसीबी को फिल साल्ट के तौर पर पहला झटका लगा। साल्ट ने 31 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली। पारी के दौरान उन्होंने 9 चौके और दो छक्के लगाए। साल्ट के आउट होने के बाद दूसरे छोड़ पर विराट ने पारी को संभाले रखा। वहीं, आरसीबी के लिए पहली बार कप्तानी कर रहे रजत पाटीदार ने भी तूफानी पारी खेली। उन्होंने 16 गेंदों पर 34 रन बनाए। जिसमें 5 चौके और एक छक्का लगाया। 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन ने चौका जड़कर टीम को इस सीजन की पहली जीत दिलाई।

इसी के साथ ही टीम ने अपना खाता 2 अंकों के साथ खोल लिया है। इसके पहले आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। केकेआर ने अपना पहला विकेट क्विंटन डी कॉक के रूप में जोश हेजलवुड की गेंद पर पहले ओवर में ही गंवा दिया। लेकिन इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे और सुनील नारायण ने आक्रामक तेवर दिखाते हुए दूसरे विकेट के लिए 103 रन की तूफानी साझेदारी की। एक समय केकेआर का स्कोर 10 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 107 रन था और टीम आसानी से 200 की ओर जाती दिख रही थी। लेकिन इसके बाद जल्दी-जल्दी अजिंक्य रहाणे और सुनील नारायण के विकेट गिरे और फिर आरसीबी के स्पिनर्स और बाद में तेज गेंदबाज मैच पर छा गए। टीम 200 क्या 175 तक भी नहीं पहुंच पाई।

रहाणे ने मात्र 31 गेंदों पर 56 रन में छह चौके और चार छक्के लगाए, जबकि नारायण ने 26 गेंदों पर 44 रन में पांच चौके और तीन छक्के लगाए। इस साझेदारी के टूटने और दोनों के जल्दी-जल्दी आउट होने के बाद बाकी के बल्लेबाज विकेट पर टिकने का धैर्य नहीं दिखा पाए। लेफ्ट आर्म स्पिनर कुणाल पांड्या ने 29 रन पर तीन विकेट लेकर केकेआर को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया। वेंकटेश अय्यर छह और रिंकू सिंह 12 रन बनाकर आउट हुए। आंद्रे रसेल चार रन ही बना सके। अंगकृश रघुवंशी ने दो चौकों और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाकर केकेआर को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया। हेजलवुड ने 22 रन पर दो विकेट लिए, जबकि यश दयाल, रसिख सलाम और सुयश शर्मा को एक-एक विकेट मिला।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *