
क्राइस्चर्च, 1 मार्च (आईएएनएस)| भारतीय गेंदबाजों ने यहां हेग्ले ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को मेजबान न्यूजीलैंड को बैकफुट पर धकेला दिया।
दिन के पहले सत्र का खेल खत्म होने क न्यूजीलैंड ने भारत के पहली पारी के स्कोर 242 रनों के जवाब में अपनी पहली पारी में पांच विकेट खोकर 142 रन बना लिए हैं। कोलिन डी ग्रांडहोम छह रन बनाकर खेल रहे हैं तो बीजे वांटलिंग को खाता खोलना बाकी है।
किवी ने टीम ने दिन की शुरुआत बिना कोई नुकसान के 63 रनों के साथ की थी। स्कोर 66 तक ही पहुंचा था कि टॉम ब्लंडल (30) उमेश यादव की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट दे दिए गए। तीन रन बाद जसप्रीत बुमराह ने कप्तान केन विलियम्सन (3) को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच करा दिया।
भारत को बड़ी सफलता रवींद्र जडेजा ने दिलाई। बाएं हाथ के इस स्पिन गेंदबाज ने रॉस टेलरर (15) को अपने जाल में फंसा उमेश के हाथों कैच कार न्यूजीलैंड का स्कोर 109 रनों पर तीन विकेट कर दिया।
इसके
बाद मोहम्मद शमी ने टॉम लाथम (52) और हेनरी निकोलस (14) के विकेट ले
मेजबान टीम की हालत पतली कर दी। लाथम ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 122
गेंदों का सामना कर पांच चौके मारे।