BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   शुक्रवार, 04 अप्रैल 2025 01:38 AM
  • 25.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. दिलों और परंपराओं को जोड़ती है रामायण : बैंकॉक में ‘रामकियेन’ देखने के बाद पीएम मोदी
  2. ट्रंप की ‘टैरिफ घोषणा’ ने दुनिया को दी टेंशन : 5 प्वाइंट में समझें पूरा मामला?
  3. राज्यसभा में ‘वक्फ संशोधन विधेयक’ पेश, ‘धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप का सवाल ही नहीं’: किरेन रिजिजू
  4. मेरे खिलाफ झूठ बोला गया, मजदूर का बेटा हूं, डरूंगा झुकूंगा नहीं : खड़गे
  5. संसद में वक्फ विधेयक को जबरन पारित किया गया, यह संविधान पर सीधा हमला है : सोनिया गांधी
  6. आईपीएल 2025: गुजरात टाइटंस ने आरसीबी को आठ विकेट से हराया
  7. वक्फ संशोधन विधेयक को खड़गे, केसी वेणुगोपाल ने बताया ‘असंवैधानिक’
  8. वक्फ बिल: कानून सबको स्वीकार करना पड़ेगा- अमित शाह
  9. लालू यादव की तबीयत बिगड़ी, इलाज के लिए जाएंगे दिल्ली
  10. वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर अमित शाह ने वक्फ बोर्ड द्वारा जब्त संपत्तियों को गिनवाया, विपक्ष पर लगाए आरोप
  11. ‘इमीग्रेशन एंड फॉरेनर्स बिल’ पर लगी संसद की मुहर
  12. देश धर्मशाला नहीं तो जेल भी नहीं है : संजय राउत
  13. वक्फ बिल संविधान के मूल ढांचे पर आक्रमण : गौरव गोगोई
  14. वक्फ के तहत गरीबों की भलाई के नहीं हुए काम, विपक्ष मुसलमानों को कितना करेगा गुमराह : किरेन रिजिजू
  15. लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश, किरेन रिजिजू ने कहा, ‘संसद की बिल्डिंग को भी किया गया था क्लेम’

तत्कालीन डायरेक्टर पंकज त्रिवेदी, नितिन महिंद्रा ने ही 4.5 करोड़ में बेची थी आंसर-की

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 17 जनवरी 2020, 5:51 AM IST
तत्कालीन डायरेक्टर पंकज त्रिवेदी, नितिन महिंद्रा ने ही 4.5 करोड़ में बेची थी आंसर-की
Read Time:5 Minute, 27 Second

भाेपाल. सीबीआई ने व्यापमं महाघोटाले से जुड़ी प्री-पीजी 2012 परीक्षा में हुई गड़बड़ी की चार्जशीट गुरुवार को विशेष अदालत में पेश की। इसमें सबूतों के आधार पर 32 लोगों को आरोपी बताया। जबकि एसटीएफ की चार्जशीट में आरोपियों की संख्या 28 थी। जो चार नए आरोपी बढ़े हैं, उनमें पूर्व आईएएस केसी जैन, डॉ. नर्मदा प्रसाद अग्रवाल, बेटी निष्ठा अग्रवाल और कैलाश नारायण सिंघल शामिल हैं।

चार्जशीट के मुताबिक व्यापमं के तत्कालीन डायरेक्टर पंकज त्रिवेदी और प्रिंसिपल सिस्टम एनालिस्ट नितिन महिंद्रा ने 12 उम्मीदवारों को 4.5 करोड़ रु. में मॉडल आंसर-की (शीट) बेची थी। दोनों ने बिचौलियों के जरिए हर उम्मीदवार से 25 से 75 लाख रु. तक लिए।

परीक्षा की आंसर शीट लीक कराने के लिए दोनों अफसरों का अरविंदो मेडिकल कॉलेज के मालिक डॉ. विनोद भंडारी और जीएम प्रदीप रघुवंशी से सौदा हुआ था। सौदे में दो करोड़ रुपए महिंद्रा को मिले थे। 

किसको-किसने-कितने में बेचा अपना ईमान

  • पंकज त्रिवेदी-नितिन महिंद्रा  (मुख्य सूत्रधार)- बिचौलियों के जरिये 12 उम्मीदवारों को बेची थीं मॉडल आंसर-की।
  • डॉ. विनोद भंडारी- अरविंदाे मेडिकल कॉलेज के मालिक भंडारी और जीएम प्रदीप रघुवंशी ने 2 करोड़ में छह आंसर-की खरीदीं। उम्मीदवारों से लिए थे 3.42 करोड़ रु.।
  • आरके शिवहरे (निलंबित डीआईजी)- दामाद व बेटी के सिलेक्शन के लिए 50 लाख में खरीदी थी मॉडल आंसर-की।
  • भंडारी, रघुवंशी ने 1.42 करोड़, सुधीर राय व संजीव शिल्पकार ने 20 लाख रु. कमीशन लिया।

मॉडल आंसर शीट पांच अलग-अलग ग्रुप को बेची

त्रिवेदी और महिंद्रा ने भंडारी, रघुवंशी, शिल्पकार, शिवहरे, सुधीर राय, भरत मिश्रा सहित अन्य बिचौलियों के माध्यम से एक ही मॉडल आंसर शीट उम्मीदवारों के पांच समूहों को बेची थी।


सबसे बड़ा सौदा इन छह उम्मीदवारों से

उम्मीदवार डाॅ. अनुराग जैन (रिटायर्ड आईएएस केसी जैन के बेटे),  डाॅ. सनी जुनेजा,  डाॅ. समीर मंडलाेई, डाॅ. साेमेश माहेश्वरी, डाॅ. अभिजीत सिंह खनूजा, डाॅ. आयुष मेहता से सबसे बड़ा सौदा 3.42 करोड़ रुपए में हुआ था। 

  • अजय कुमार जैन, रामप्रकाश ठाकुर, डाॅ. अमित कुमार जैन, डाॅ. राघवेंद्र ठाकुर ने 25 से 75 लाख में मॉडल शीट खरीदी।
  • आरके शिवहरे ने अपनी बेटी डॉ. नेहा शिवहरे, दामाद डॉ. आशीष आनंद गुप्ता के लिए 25-25 लाख रु. में शीट खरीदी थी। 
  • डाॅ. नर्मदा प्रसाद अग्रवाल ने बेटी डाॅ. निष्ठा अग्रवाल के लिए सुधीर राय और संजीव शिल्पकार से 75 लाख रु. में माॅडल आंसर की खरीदी। 
  • डॉ. प्रखर सिंघल के लिए उनके पिता कैलाश नारायण सिंघल ने भरत मिश्रा और बिपिन गोयल के माध्यम से आंसर शीट 75 लाख रु. में खरीदी थी।

खनूजा के पास था स्टूडेंट्स काे भाेपाल लाने का जिम्मा
सीबीआई ने चालान में काेर्ट काे बताया कि अरंविदाें मेडिकल काॅलेज के मार्फत माॅडल आंसर की खरीदने वाले डाॅ. अभिजीत खनूजा और उसके पांच साथियाें काे अभिजीत के पिता डाॅ. जीएस खनूजा इंदाैर से भाेपाल तक लेकर आए थे। सभी छह उम्मीदवाराें काे भरत मिश्रा की मंडीदीप स्थित श्रीजी पैपरपैक्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में ठहराया गया था। प्रीपीजी 2012 के उम्मीदवाराें, परिजनाें और डाॅ. खनूजा काे भरत मिश्रा ने हबीबगंज रेलवे स्टेशन से रिसीव किया था।

तब केसी उज्जैन में पदस्थ थे

  • सीबीआई के चालान के मुताबिक रिटायर आईएएस केसी जैन ने प्रीपीजी 2012 में अपने बेटे डाॅ. अनुराग जैन का एडमिशन कराने के लिए साैदा किया था। उस समय केसी जैन उज्जैन में बताैर एडीशनल कमिश्नर रेवेन्यू के पद पर पदस्थ थे।
  • रिटायर आईएस जैन और भाेपाल के डाॅ. एनपी अग्रवाल भी आराेपी बने।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *