Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. भारत सार्वजनिक भलाई के लिए विकसित कर रहा एआई एप्लीकेशन, अपने अनुभव को दुनिया से शेयर करने को तैयार : पीएम मोदी
  2. दिल्ली सीएम को लेकर हलचल तेज, जेपी नड्डा ने 10 विधायकों से की मुलाकात
  3. ममता ने दिया कांग्रेस को झटका: टीएमसी अकेले चुनाव लड़ेगी
  4. दुनिया भर में छात्रों ने देखा ‘परीक्षा पे चर्चा’ : पीएम मोदी से सीखे तनाव कम करने के टिप्स
  5. दिल्ली चुनाव में हार के बाद ‘इंडिया अलायंस’ में फूट, भाजपा ने कहा- पीएम मोदी को हटाने के लिए आए थे एक साथ
  6. पीएम मोदी ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ में अवनि लेखरा को दिया आमंत्रण, स्टार शूटर ने कहा- अनुभव रहा शानदार
  7. ‘भारत को तोड़ने के लिए मिला विदेश से पैसा’, यूएसएआईडी को लेकर निशिकांत दुबे के दावे से हड़कंप
  8. भारत की संप्रभुता पर आंख उठाने वाले शत्रु का नाश कर देगा ‘त्रिशूल’
  9. स्टील और एल्युमीनियम आयात पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएंगे ट्रंप, भारत पर होगा क्या असर?
  10. महाकुंभ में महामहिम ने भी लगाई आस्था की डुबकी, एकता और सामाजिक समरसता का दिया संदेश
  11. पीएम मोदी ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ में छात्रों को दिया तनाव मुक्त रहने का मंत्र, चिंता साझा करने की दी सलाह
  12. महाकुंभ : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंचीं प्रयाग, संगम में लगाई आस्था की डुबकी
  13. प्रधानमंत्री मोदी ने की छात्रों संग ‘परीक्षा पे चर्चा’, बोले ‘क्रिकेटर सिर्फ बॉल को देखता है, स्‍टेडियम का शोर नहीं सुनता’
  14. मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह ने दिया इस्तीफा, राज्यपाल अजय भल्ला को सौंपा पत्र
  15. बीजापुर एनकाउंटर पर बोले अमित शाह- नक्सल मुक्त भारत बनाने की दिशा में मिली बड़ी सफलता

मुंबई की जीत में चमके शार्दुल, रहाणे और डायस

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 11 फ़रवरी 2025, 11:01 PM IST
मुंबई की जीत में चमके शार्दुल, रहाणे और डायस
Read Time:3 Minute, 7 Second

बीएनटी न्यूज़

कोलकाता। रॉयस्टन डायस के पहले प्रथम श्रेणी पंजे की बदौलत मुंबई ने ईडन गार्डन्स में हरियाणा को 153 रनों से शिकस्त देकर रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। अब सेमीफ़ाइनल में मुंबई का सामना विदर्भ से होगा।

डायस ने अपने अंतिम विकेट के रूप में जयंत यादव का शिकार किया, जयंत का कैच सूर्यकुमार यादव ने मिडऑन पर लपका। वहीं शार्दुल ठाकुर ने मैच में कुल नौ विकेट चटकाए। मुंबई ने इस मैच का पासा पहले दिन 94 पर छह विकेट गंवाने के बाद पलटा।

तनुष कोटियान और शम्स मुलानी के बीच आठवें विकेट के लिए हुई 165 रनों की साझेदारी की बदौलत मुंबई ने कुल 301 रन बनाए। हालांकि हरियाणा ने भी जवाब में तीन विकेट के नुक़सान पर 208 रन बना लिए थे लेकिन यहां से हरियाणा की पारी लड़खड़ा गई और वह पहली पारी में मुंबई से 15 रनों से पिछड़ गई। पहली पारी में हरियाणा की ओर से उनके कप्तान अंकित सिंह ने 136 रनों की पारी खेली।

इसके बाद दूसरी पारी में मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे की 108 रनों की पारी की बदौलत मुंबई मैच में आगे हो गया। रहाणे ने सूर्यकुमार के साथ 129 रनों की साझेदारी की थी और भारतीय टी2O कप्तान सूर्यकुमार ने भी 70 रनों की अहम पारी खेली। इसके बाद शिवम दुबे के 48 रनों की बदौलत मुंबई ने हरियाणा पर अपनी बढ़त को और मज़बूत कर लिया। तेज़ गेंदबाज़ अजित चहल के चोटिल होने के चलते दूसरी पारी में हरियाणा के पास एक गेंदबाज़ कम था।

मुंबई 400 से अधिक की बढ़त हासिल करने की ओर बढ़ रही थी लेकिन चौथे दिन की सुबह उन्होंने 25 रनों के भीतर अपने छह विकेट गंवा दिए जिसके चलते हरियाणा को जीत के लिए 364 रनों का लक्ष्य मिला। हालांकि हरियाणा की टीम कभी भी मुक़ाबले में नहीं रह पाई क्योंकि उन्होंने 60 के स्कोर पर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए थे। सलामी बल्लेबाज़ लक्षय दलाल ने सबसे ज़्यादा 64 रन जबकि सुमित कुमार ने 62 रनों की पारी खेली और दोनों ने छठे विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी भी की लेकिन यह साझेदारी मुंबई को जीत हासिल करने से रोकने में असफल साबित हुई।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *