BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   शुक्रवार, 04 अप्रैल 2025 01:49 AM
  • 25.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. दिलों और परंपराओं को जोड़ती है रामायण : बैंकॉक में ‘रामकियेन’ देखने के बाद पीएम मोदी
  2. ट्रंप की ‘टैरिफ घोषणा’ ने दुनिया को दी टेंशन : 5 प्वाइंट में समझें पूरा मामला?
  3. राज्यसभा में ‘वक्फ संशोधन विधेयक’ पेश, ‘धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप का सवाल ही नहीं’: किरेन रिजिजू
  4. मेरे खिलाफ झूठ बोला गया, मजदूर का बेटा हूं, डरूंगा झुकूंगा नहीं : खड़गे
  5. संसद में वक्फ विधेयक को जबरन पारित किया गया, यह संविधान पर सीधा हमला है : सोनिया गांधी
  6. आईपीएल 2025: गुजरात टाइटंस ने आरसीबी को आठ विकेट से हराया
  7. वक्फ संशोधन विधेयक को खड़गे, केसी वेणुगोपाल ने बताया ‘असंवैधानिक’
  8. वक्फ बिल: कानून सबको स्वीकार करना पड़ेगा- अमित शाह
  9. लालू यादव की तबीयत बिगड़ी, इलाज के लिए जाएंगे दिल्ली
  10. वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर अमित शाह ने वक्फ बोर्ड द्वारा जब्त संपत्तियों को गिनवाया, विपक्ष पर लगाए आरोप
  11. ‘इमीग्रेशन एंड फॉरेनर्स बिल’ पर लगी संसद की मुहर
  12. देश धर्मशाला नहीं तो जेल भी नहीं है : संजय राउत
  13. वक्फ बिल संविधान के मूल ढांचे पर आक्रमण : गौरव गोगोई
  14. वक्फ के तहत गरीबों की भलाई के नहीं हुए काम, विपक्ष मुसलमानों को कितना करेगा गुमराह : किरेन रिजिजू
  15. लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश, किरेन रिजिजू ने कहा, ‘संसद की बिल्डिंग को भी किया गया था क्लेम’

मुशफिकुर रहीम ने लिया वनडे क्रिकेट से संन्‍यास

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 06 मार्च 2025, 1:57 PM IST
मुशफिकुर रहीम ने लिया वनडे क्रिकेट से संन्‍यास
Read Time:3 Minute, 55 Second

बीएनटी न्यूज़

ढाका। वनडे में बांग्‍लादेश के सबसे अनुभवी खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम ने इस प्रारूप से संन्‍यास की घोषणा कर दी है। मुशफिकुर ने अपने फेसबुक पेज पर इसकी जानकारी दी। कुछ ही सप्‍ताह पहले चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी मैच नहीं जीतने के साथ बांग्‍लादेश की टीम स्‍वदेश वापस लौटी थी।

मुशफिकुर बांग्‍लादेश के लिए वनडे में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्‍लेबाज रहे, जहां उन्‍होंने 274 मैचों में 36.42 की औसत से 7795 रन बनाए, जिसमें नौ शतक और 49 अर्धशतक शामिल थे। वह उन पांच विकेटकीपरों में से हैं जिन्‍होंने 250 से अधिक वनडे खेले हैं। उन्‍होंने बतौर विकेटकीपर सात शतक लगाए और वह इस मामले में केवल कुमार संगकारा, एडम गिलक्रिस्‍ट और एमएस धोनी से पीछे हैं।

मुशफिकुर की फॉर्म हाल के समय में चिंता का विषय रही है, जहां उनको चैंपियंस ट्रॉफी में भी संघर्ष करते हुए देखा गया। मुशफिकुर भारत के खिलाफ गोल्‍डन डक पर आउट हुए और न्‍यूजीलैंड के खिलाफ केवल दो रन बनाए। उनका आखिरी वनडे अर्धशतक पिछले साल मार्च में श्रीलंका के खिलाफ आया था। इसके बाद वह चोटिल होने की वजह से नवंबर में अफगानिस्तान के खिलाफ दो वनडे और नवंबर, दिसंबर में वेस्‍टइंडीज के दौरे का हिस्‍सा नहीं थे।

मुशफिकुर ने अपने आधिकार‍िक फेसबुक पेज पर लिखा, “मैं आज वनडे प्रारूप से अपने संन्‍यास की घोषणा कर रहा हूं। सभी चीजों के लिए अलहमदुलिल्‍लाह। हो सकता है विश्‍व स्‍तर पर हमारी सफलता सीमित हो। जब भी मैं अपने देश के लिए मैदान पर उतरा तो मैंने पूरी लगन और सच्‍चाई से अपना 100 प्रतिशत से अधिक दिया। पिछले कुछ सप्‍ताह मेरे लिए चुनौतीपूर्ण रहे और मैंने महसूस किया कि यही मेरी तकदीर है।”

“आखिर में मैं अपने परिवार, दोस्‍तों और प्रशंसकों को धन्‍यवाद करता हूं जिनके लिए मैं पिछले 19 साल तक क्रिकेट खेला।”

बांग्‍लादेश के वनडे इतिहास के दिग्‍गजों में से एक मुशफ़‍िक़ुर ने सबसे पहले 2007 विश्‍व कप में अपना पहला मैच खेला, जहां उनको अनुभवी खालिद मसूद की जगह चुना गया था। इसके बाद उन्‍होंने त्रिनिदाद में भारत के खिलाफ प्रसिद्ध जीत में अर्धशतक लगाया। जल्‍द ही मुशफिकुर रहीम मध्‍य क्रम की जान बन गए और 2008 में थोड़े समय के लिए अपनी जगह गंवाने के बाद से वह दो दशक से बांग्‍लादेश टीम का अहम हिस्‍सा रहे।

मुशफिकुर के नाम बांग्‍लादेश के लिए लगातार सबसे अधिक वनडे खेलने का भी रिकॉर्ड है, जहां उन्‍होंने 2010 से 2016 के बीच लगातार 92 मैच खेले।

वह 2022 टी20 विश्‍व कप के बाद टी20 से भी संन्‍यास ले चुके हैं। उनके नाम अभी 94 टेस्‍ट हैं और वह बांग्‍लादेश के लिए 100 टेस्‍ट खेलने वाला पहला खिलाड़ी बनने से कुछ ही कदम दूर हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *