
जम्मू, (आईएएनएस)| कर्नाटक ने यहां खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2019-20 सीजन के क्वार्टर फाइनल मैच के पहले दिन गुरुवार को अपनी पहली पारी में मेजबान जम्मू-कश्मीर के खिलाफ दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 14 रन बनााए हैं। खराब रोशनी के कारण खेल काफी देरी से शुरू हुआ। टॉस में भी देरी हुई। कर्नाटक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
कर्नाटक के लिए रविकुमार समर्थ ने पांच और देवदत्त पल्लीकल ने दो रन बनाए। स्टंप्स के समय कप्तान करुण नायर चार और कृष्णमूर्ति सिद्धार्थ खाता खोले बिना नाबाद लौटे।
जम्मू कश्मीर के लिए आकुब नबी और मुजतबा यूसुफ ने एक-एक विकेट हासिल किए हैं।