
जम्मू, (आईएएनएस)| कर्नाटक ने यहां खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2019-20 सीजन के क्वार्टर फाइनल मैच के तीसरे दिन शनिवार को जम्मू-कश्मीर के खिलाफ अपनी पहली पारी में 206 रन का स्कोर बनाया। जम्मू-कश्मीर ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 88 रन बना लिए हैं। मेजबान जम्मू-कश्मीर अभी कर्नाटक के स्कोर से 118 रन पीछे है जबकि उसके आठ विकेट शेष है।
स्टंप्स के समय शुभम खजूरिया 112 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 39 और शुभम पुंदिर 34 गेंदों पर दो चौके के सहारे 16 रन बनाकर नाबाद लौटे। इसके अलावा सूर्याश रैना और हनान मलिक ने 12-12 रन बनाए।
कर्नाटक की ओर से कृष्णप्पा गौतम और जगदीशा सचित ने एक-एक विकेट लिए हैं।
इससे पहले, कर्नाटक की टीम अपनी पहली पारी में 206 रन ही बना सकी। मेहमान टीम के लिए कृष्णामूर्ति सिद्धार्थ ने सर्वाधिक 76 रन बनाए। उनके अलावा मनीष पांडे ने 37, श्रीनिवास शरथ ने 26 और जगदीशा सचित ने 18 रन बनाए।
जम्मू-कश्मीर के लिए आकिब नबी, मुज्तबा यूसुफ और कप्तान परवेज रसूल ने तीन-तीन जबकि आबिद मुश्ताक ने एक विकेट लिया।