BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   रविवार, 13 अप्रैल 2025 03:25 AM
  • 25.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. आईपीएल 2025 : अभिषेक शर्मा की धुआंधार पारी से हैदराबाद ने पंजाब को 8 विकेट से रौंदा
  2. बंगाल में वक्फ अधिनियम को लेकर हिंसा : कलकत्ता हाईकोर्ट ने सीएपीएफ की तत्काल तैनाती का दिया आदेश
  3. हेराल्ड हाउस केस : ईडी ने एसोसिएटेड जर्नल्स की संपत्तियां जब्त करने के लिए दिया नोटिस
  4. राहुल गांधी और चीन की कम्युनिष्‍ट पार्टी के बीच समझौते से देश का व्यापार घाटा 25 गुना बढ़ा : पीयूष गोयल
  5. सुखबीर सिंह बादल फिर बने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष
  6. देशभर में यूपीआई लेनदेन में दिक्कत, ‘तकनीकी समस्या’ बनी वजह
  7. दिल्ली एमसीडी में मेयर चुनाव की तैयारी तेज, भाजपा और ‘आप’ में कांटे की टक्कर
  8. आईपीएल 2025: धोनी की कप्तानी में भी फ्लॉप रही चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता ने आठ विकेट से हराया
  9. पीएम मोदी ने अन्नाद्रमुक के एनडीए में शामिल होने पर खुशी जताई, कहा- ‘हम तमिलनाडु को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे’
  10. भाजपा और अन्नाद्रमुक तमिलनाडु की भाषा, संस्कृति व विरासत की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध : अमित शाह
  11. मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा जांच एजेंस‍ियों की पूछताछ में नहीं दे रहा संतोषजनक जवाब
  12. सरकार की नीति और निष्ठा में शामिल ‘सबका साथ, सबका विकास’ का मंत्र : पीएम मोदी
  13. गुजरात में हमारी सरकार नहीं है, पर हमारे कार्यकर्ता एक्टिव हैं : मल्लिकार्जुन खड़गे
  14. तमिलनाडु में भाजपा-एआईएडीएमके ने मिलाया हाथ, अमित शाह बोले- एनडीए के बैनर तले लड़ेंगे चुनाव
  15. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तहव्वुर राणा को होगी फांसी : संजय राउत

रणजी ट्रॉफी (फाइनल) : सौराष्ट्र और बंगाल खिताबी टक्कर के लिए तैयार

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 09 मार्च 2020, 11:58 AM IST
रणजी ट्रॉफी (फाइनल) : सौराष्ट्र और बंगाल खिताबी टक्कर के लिए तैयार
Read Time:4 Minute, 3 Second

राजकोट, (आईएएनएस)| सौराष्ट्र की टीम सोमवार से यहां सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने वाले रणजी ट्रॉफी फाइनल मुकाबले में बंगाल के खिलाफ प्रबदल दावेदार के रूप में उतरेगी। सौराष्ट्र ने गुजरात को जबकि बंगाल ने कर्नाटक को मात देकर फाइनल में जगह बनाई है। सौराष्ट्र की टीम पिछले आठ सीजन में चौथी बार फाइनल में पहुंची है जबकि बंगाल ने 1989-90 के बाद को कोई ट्रॉफी नहीं जीती है।

फाइनल में भारतीय टेस्ट खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा सौराष्ट्र की ओर से और रिरिद्धमान साहा बंगाल की ओर से खेलते दिखाई देंगे।

सौराष्ट्र के कप्तान और तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने सेमीफाइनल में गुजरात के खिलाफ कुल 10 विकेट लिए थे।

28 साल के उनादकट रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में अब तक 65 विकेट हासिल कर चुके हैं, जोकि रणजी ट्रॉफी के किसी एक सीजन में किसी भी तेज गेंदबाज द्वारा लिया गया सबसे ज्यादा विकेट है।

उन्होंने इसके साथ डोडा गणेश के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। पूर्व तेज गेंदबाज डोडा ने 198-99 में के रणजी ट्रॉफी सीजन में सबसे ज्यादा 62 विकेट लिए थे।

उनादकट ने साथ ही रणजी ट्रॉफी के किसी एक सीजन में किसी भी गेंदबाज द्वारा लिया गया सबसे ज्यादा विकेट के पूर्व लेफ्ट आर्म स्पिनर बिशन सिंह बेदी के 64 रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

बल्लेबाजी में टीम को पुजारा और शेल्डन जैक्सन से काफी उम्मीदें होंगी।

दूसरी तरफ, बंगाल के लिए युवा तेज गेंदबाज इशान पोरेल, मुकेश कुमार और आकाश दीप अब तक बेहतरीन प्रदर्शन करते आ रहे हैं। लेफ्ट आर्म स्पिनर शाहबाज अहमद भी अच्छा कर रहे हैं।

टीम की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी अनुभवी मनोज तिवारी के कंधों पर होगी। वह 10 मैचों में 672 रन बना चुके हैं लेकिन पिछले कुछ समय से फॉर्म में नहीं हैं।

टीमें:

सौराष्ट्र : चेतेश्वर पुजारा, जयदेव उनादकट (कप्तान), चिराग जानी, कमलेश मकवाना, शेल्डन जैक्सन, अर्पित वासवदा, कुशंग पटेल, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, एवी बरोट, दिव्यराज चौहान, स्नेल पटेल, वंदित जीवराजानी, समर्थ भथारे हरविक देसाई (विकेटकीपर), किशन परमार, विश्वराज जडेजा, चेतन सकारिया, परम भूट।

बंगाल : मनोज तिवारी, रिद्धिमान साहा, अशोक डिंडा, श्रीवत्स गोस्वामी, अनुस्टुप मजुमदार, अर्नब नंदी, सुदीप चटर्जी, अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), ऋितिक चटर्जी, कौशिक घोष, मुकेश कुमार, सायन घोष, इशान पोरेल, निलकंत दास, अयान भट्टाचार्जी, अभिषेक रमन, बोडुपल्ली अमित, रित्विक चौधरी, प्रयास बर्मन, शाहबाज अहमद, करण लाल, आकाश दीप, श्रेयन चक्रवर्ती, काजी सैफी, रमेश प्रसाद।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *