भोपाल। रिटायर्ड बैंक कर्मचारी की शिकायत पर अयोध्या नगर पुलिस ने एक प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। आरोपी ने प्लॉट देने के नाम पर उनसे सवा नौ लाख रुपए ऐंठ लिए, लेकिन रजिस्ट्री नहीं करवाई। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
ये धोखाधड़ी मिनाल रेसिडेंसी निवासी 64 वर्षीय ओम प्रकाश गोयल के साथ हुई है। पुलिस के मुताबिक जून 2015 में गोयल ने निशातपुरा निवासी लक्ष्मण सिंह राजपूत से ग्राम खेजड़ा बरामद स्थित दो प्लॉटों का सौदा किया था। उस दौरान लक्ष्मण ने खुद को प्रापर्टी डीलर बताया था। प्लाट के नाम पर उसने गोयल से किश्तों में करीब सवा नौ लाख रुपए ले लिए, लेकिन रजिस्ट्री नहीं कराई।
बाद में पता चला कि उसने उक्त प्लॉट किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिए हैं। गोयल ने जब अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपी ने इससे भी इनकार कर दिया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर लिया है।