बीएनटी न्यूज़
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरिंदर खन्ना का मानना है कि आउट ऑफ फॉर्म चल रहे विराट कोहली और रोहित शर्मा को अपनी फॉर्म हासिल करने के लिए घरेलू क्रिकेट में लौटना चाहिए।
भारत की सिडनी में आखिरी टेस्ट में रविवार को ऑस्ट्रेलिया के हाथों छह विकेट की हार में रोहित शर्मा ने बाहर रहने का विकल्प चुना जबकि विराट दोनों पारियों में सस्ते में आउट हुए। भारत ने यह सीरीज 1-3 से गंवाई और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की होड़ से बाहर हो गया।
खन्ना ने ‘आईएएनएस’ से ख़ास बातचीत में कहा,”विराट को विकेट पर टिके रहने का कोई और तरीका ढूंढना चाहिए था। वह ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद के साथ छेड़खानी करने की अपनी आदत छोड़ दें। वो उसको शॉर्टआउट करना है और ये तभी होगा जब वो घरेलू क्रिकेट खेलेगा। चयनकर्ताओं को उनसे बात करनी चाहिए कि वे घरेलू क्रिकेट में लौटें और रन बनाने के बारे में सोचें। ”
उन्होंने साथ ही कहा, ”लेकिन ऐसा नहीं हो पाता क्योंकि विराट इंग्लैंड में रहने लग गया है और वहां से खेलने चला जाता है। आपको ध्यान रखना होगा कि खेल तो खेल की तरह होता है, आप खेल से बड़े नहीं हो सकते। ”
खन्ना ने कहा कि नए साल में भारत की हार से अच्छा तो नहीं लग रहा है, नए साल में उम्मीद कर रहे थे कि भारतीय टीम अच्छा खेलेगी लेकिन वह नहीं खेल पाई।
उन्होंने कहा,”भारतीय टीम में निरंतरता नहीं है, अच्छी तैयारी भी नहीं थी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के तरफ़ से स्मिथ, हेड ने आउटस्टैंडिंग खेला है।
भारतीय ड्रेसिंग रूम के मुद्दे पर खन्ना ने कहा,”ड्रेसिंग रूम से जो बातें आयीं, रोहित शर्मा का बाहर बैठना और फिर रोहित शर्मा की अपनी पीआर एक्सरसाइज। ये सब चीजें क्रिकेट मैच के लिएअच्छी नहीं है। ”
खन्ना ने सिडनी टेस्ट की पिच को काफी खराब बताते हुए कहा कि यह बिलकुल भी टेस्ट मैच के लायक नहीं थी। यदि ऐसी पिच भारत में होती तो उसकी बड़ी आलोचना होती और दुनिया भर में चर्चा का विषय बनी रहती।
उन्होंने आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह की चोट के कारण अनुपस्थिति पर कहा, ”यह काफी निराशाजनक था कि वह चोट के कारण दूसरी पारी में बिलकुल भी गेंदबाजी नहीं कर पाए। उनके तीन गेंदबाज स्टार्क, कमिंस और बोलैंड पूरी सीरीज में फिट रहे लेकिन उनके मुकाबले हमारे पास सिर्फ बुमराह था जो निर्णायक टेस्ट में गेंदबाजी नहीं कर पाया।”