
पालेकेले, (आईएएनएस)| वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान केरन पोलार्ड 500 टी-20 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने यह मुकाम बुधवार को श्रीलंका के साथ खेले गए मैच में हासिल किया। उनके बाद वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ड्वायन ब्रावो हैं जिन्होंने अभी तक 453 मैच खेले हैं।
तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के ही क्रिस गेल का नाम है जिन्होंने कुल 404 टी-20 मैच खेले हैं।
मैच से पहले पोलार्ड को उनकी टीम के साथियों ने बधाई दी और एक विशेष जर्सी भी भेंट दी। इस जर्सी पर पोलार्ड के नाम के साथ 500 लिखा था।