BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   मंगलवार, 13 मई 2025 11:09 AM
  • 37.81°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. 17 मई से फिर शुरू होगा आईपीएल, फाइनल 3 जून को
  2. डीजीएमओ हॉटलाइन वार्ताः पाकिस्तान बोला एक भी गोली नहीं चलाएंगे, शत्रुतापूर्ण कार्रवाई नहीं करेंगे
  3. भारत-पाकिस्तान के डीजीएमओ ने की हॉट लाइन पर बात
  4. भारत-पाक तनाव पर ट्रंप ने कहा, ‘हमने परमाणु संघर्ष को रोका, नहीं तो लाखों लोग मारे जाते’
  5. ‘पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहे थे आतंक के आका, भारत ने एक झटके में खत्म कर दिया’
  6. ऑपरेशन सिंदूर : प्रधानमंत्री मोदी आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे
  7. सुंदर कांड की चौपाई ‘भय बिनु होय ना प्रीति’ सुना एयर मार्शल ने पाकिस्तान को दी नसीहत
  8. जरूरत पड़ने पर हर मिशन के लिए तैयार, भर चुका था उनके पाप का घड़ा : भारतीय सेना
  9. विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, कहा- जीवन भर याद रहेगी इस प्रारूप से मिली सीख
  10. आतंकी हाफिज अब्दुर रऊफ को बताया ‘फैमिली मैन’, एक बार फिर हुआ पाकिस्तानी सेना का झूठ बेनकाब
  11. भारतीय सेना ने अदम्य साहस का परिचय दिया, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में हुआ राफेल का इस्तेमाल : संबित पात्रा
  12. डीजीएमओ की बातचीत से पहले पीएम मोदी की बैठक, सीडीएस और तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद
  13. मणिपुर में दो महीने में लोकप्रिय सरकार बनेगी : भाजपा सांसद
  14. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में पाकिस्तान के 35-40 सैनिक मारे गए : सेना
  15. पाकिस्तान को सीजफायर के लिए मजबूर करने में नौसेना की भी रही अहम भूमिका

कांग्रेस की ‘प्यारी दीदी योजना’ की तुलना ‘आप’ के वादे से करने पर देवेंद्र यादव ने कहा- खत्‍म हो गई है ‘आप’ की विश्वसनीयता

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 07 जनवरी 2025, 12:10 AM IST
कांग्रेस की ‘प्यारी दीदी योजना’ की तुलना ‘आप’ के वादे से करने पर देवेंद्र यादव ने कहा- खत्‍म हो गई है ‘आप’ की विश्वसनीयता
Read Time:2 Minute, 38 Second

बीएनटी न्यूज़

नई दिल्ली। कांग्रेस द्वारा दिल्ली की महिलाओं को ‘प्यारी दीदी योजना’ के तहत 2,500 रुपये प्रतिमाह देने की घोषणा का आम आदमी पार्टी की इसी प्रकार की घोषणा से तुलना करने पर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा, पंजाब में महिलाओं से वादा करके मुकरने के कारण ‘आप’ की विश्वसनीयता खत्‍म हो गई है।

बीएनटी न्यूज़ के साथ बात करते हुए देवेंद्र यादव ने कहा क‍ि आम आदमी पार्टी क्‍या वादा करती है और उसे क‍ितना पूरा करती है। इसका जीता जागता उदाहरण न सिर्फ दिल्ली, बल्कि पंजाब में भी देखने को मिलेगा।

उन्होंने कहा, “पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है। ‘आप’ ने 34 महीने पहले महिलाओं को 1,000 रुपये प्रति माह देने की बात कही थी। लेकिन आज तक पंजाब की महिलाओं के साथ क‍िया गया वादा पूरा नहीं हुआ। अब पंंजाब की म‍हि‍लाएं उस वादे काे पूरा कराने के ल‍िए अरविंद केजरीवाल का दरवाजा खटखटा रही हैं। लेक‍िन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।”

कांग्रेस नेता ने कहा, “हम बार-बार कहते आए हैं कि अरविंद केजरीवाल सिर्फ घोषणा कर सकते हैं। उनका निजी विकास तो बहुत हुआ, शीश महल तक बनवा लिया, लेकिन झोपड़ी में रहने वाले गरीब आदमी के बारे में नहीं सोचा।”

देवेंद्र यादव ने कहा कि “हमने महिलाओं को 2,500 रुपये देने का वादा किया है, इससे वो सशक्त होंगी। दिल्ली में लगातार महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है, उस परिवार को इस राशि से सपोर्ट मिलेगा, जिसकी उसको सख्त जरूरत है।”

सीएजी रिपोर्ट में अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री आवास पर 33 करोड़ रुपये खर्च होने पर कांग्रेस नेता ने कहा, “33 करोड़ सिर्फ शीशमहल की बात है, इसके अलावा कितने नियम वहां पर तोड़े गए हैं, अगर उसको जोड़ेंगे तो सैकड़ों करोड़ रुपये की हेराफेरी हुई है। ऐसे मामले लगातार सामने आते रहे हैं।”

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *