BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   गुरुवार, 01 मई 2025 10:59 AM
  • 33.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. भारत ने पाकिस्तानी उड़ानों के लिए बंद किया हवाई मार्ग, 23 मई तक लागू रहेगा प्रतिबंध
  2. जातिगत जनगणना के फैसले पर तेजस्वी यादव बोले, ‘हमारे पुरखों, लालू यादव और समाजवाद की हुई जीत ‘
  3. जातिगत जनगणना पर केंद्रीय कैबिनेट के फैसले पर विपक्ष ने जताई खुशी, बताया एकता की जीत
  4. जात‍िगत जनगणना का दबाव सफल, अब आरक्षण की सीमा बढ़ाने के ल‍िए सरकार पर बनाएंगे दबाव : राहुल गांधी
  5. केंद्र सरकार ने जनगणना के साथ जातिगत जनगणना कराने की घोषणा की, यह सही कदम: मल्लिकार्जुन खड़गे
  6. कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने दशकों तक सत्ता में रहते हुए जातिगत जनगणना का विरोध किया: अमित शाह
  7. कांग्रेस ने वो भूल की है जिसकी माफी नहीं : शाहनवाज हुसैन
  8. जाति जनगणना : जिसको पिछली सरकारें टालती रहीं, उसको मोदी सरकार ने मूल जनगणना में ही सम्मिलित करने का किया फैसला
  9. केंद्रीय कैबिनेट की बैठक : जाति जनगणना को मंजूरी, गन्ना किसानों को राहत
  10. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड का पुनर्गठन, पूर्व रॉ चीफ आलोक जोशी बनाए गए अध्यक्ष
  11. अखिलेश यादव ने बाबा साहेब अंबेडकर का किया अपमान : अर्जुन राम मेघवाल
  12. पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार का दावा, कहा- ‘भारत अगले 24 घंटों में कर सकता है अटैक’
  13. पाकिस्तान दुश्मनी चाहता है तो हम तैयार हैं : फारूक अब्दुल्ला
  14. कांग्रेस ने पहलगाम आतंकी हमले पर दिखाई एकजुटता, नेताओं को संयमित बयान देने का निर्देश
  15. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने विदेश मंत्री से की बात, पहलगाम आतंकी घटना की निंदा

जेईई मेन में हर्ष झा का शानदार प्रदर्शन, 100 पर्सेंटाइल हासिल करने का खोला राज

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 20 अप्रैल 2025, 12:29 AM IST
जेईई मेन में हर्ष झा का शानदार प्रदर्शन, 100 पर्सेंटाइल हासिल करने का खोला राज
Read Time:4 Minute, 40 Second

बीएनटी न्यूज़

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। 100 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले 24 छात्रों में से एक दिल्ली के हर्ष झा भी हैं। हर्ष ने बीएनटी न्यूज़ से बातचीत में अपनी सफलता का राज बताया।

100 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले हर्ष झा ने बताया कि मैंने ऑल इंडिया रैंक 23 हासिल की और मुझे 100 पर्सेंटाइल प्राप्त हुआ है और मैं दिल्ली से हूं। मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, परिणाम बेहद शानदार है। परीक्षा देने के बाद मुझे उम्मीद थी कि अच्छा परिणाम आएगा, लेकिन इतना शानदार रिजल्ट मिलेगा, यह नहीं सोचा था।

एग्जाम के लिए अपनी तैयारी के बारे में हर्ष ने कहा, ” मेरी तैयारी बहुत अच्छी थी। मैंने घंटों के हिसाब से पढ़ाई नहीं की, बल्कि जब मन करता था, तब पढ़ता था। मेरा डेली रूटीन यह था कि सुबह मैं मुश्किल और चैलेंजिंग टॉपिक्स पढ़ता था, फिर धीरे-धीरे आसान चीजों पर जाता था।”

अपनी इस उपलब्धि का श्रेय हर्ष पूरे परिवार को देते हैं। उन्होंने कहा, ” परिवार से मुझे बहुत सपोर्ट मिला, मेरे पापा मैथ्स के टीचर हैं, उन्होंने मुझे खूब सपोर्ट किया और मम्मी ने भी उनका साथ दिया।”

हर्ष खुलासा किया कि कैसे उन्होंने खुद को मांझा और अपने लक्ष्य के करीब पहुंचे। उन्होंने कहा, “मैंने कोचिंग भी की थी। जेईई एडवांस की तैयारी मैं पिछले दो साल से कर रहा हूं। मुझे मैथ्स सबसे ज्यादा चैलेंजिंग लगता था, लेकिन मैंने उसमें खूब प्रैक्टिस की। रिवीजन के लिए मैंने उन टॉपिक्स को मार्क किया था, जो मुझे मुश्किल लगे थे, और रिवीजन में उन्हें दोहराया। मेरे लिए सेल्फ स्टडी सबसे ज्यादा प्रभावशाली रही, और जहां जरूरत पड़ी, वहां रिसर्च के साथ पढ़ाई की। सोशल मीडिया और मोबाइल को मैंने फ्री टाइम में ही इस्तेमाल किया, पढ़ाई के समय पूरा फोकस पढ़ाई पर रखा। जेईई की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए मेरा सुझाव है कि वे लगातार पढ़ाई करें, पूरा सिलेबस अच्छे से कवर करें, और इस तरह तैयारी करें कि वे आत्मविश्वास के साथ पेपर पास कर सकें।”

जेईई मेन सेशन 2 के पेपर 1 के लिए कुल 9,92,350 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें 6,81,871 महिला उम्मीदवार और 3,10,479 पुरुष उम्मीदवार शामिल थे। इस बार कुल 24 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया है।

टॉप स्कोरर्स में राजस्थान ने शीर्ष स्थान हासिल किया है, जहां से 7 उम्मीदवारों ने उच्चतम अंक प्राप्त किए। इसके बाद तेलंगाना, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से 3-3 टॉप स्कोरर रहे, जबकि पश्चिम बंगाल, दिल्ली और गुजरात से 2-2 उम्मीदवारों ने शानदार प्रदर्शन किया। आंध्र प्रदेश और कर्नाटक से 1-1 टॉप स्कोरर सामने आए।

इसके अलावा, कटऑफ मार्क्स की अगर हम बात करें तो जनरल श्रेणी के लिए 93.1023262, ईडब्ल्यूएस के लिए 80.3830119, ओबीसी-एनसीएल के लिए 79.4313582, एससी के लिए 61.152693, एसटी के लिए 47.9026465 और पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग) श्रेणी के लिए 0.0079349 रही। पिछले साल की तुलना में इस बार जनरल कैटेगरी की कटऑफ थोड़ी कम रही है। 2024 में यह 93.2362181 थी। जनरल कैटेगरी में इस साल 97,321 कैंडिडेट्स शामिल हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *