BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   सोमवार, 06 जनवरी 2025 02:30 PM
  • 21.91°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. पटना पुलिस ने प्रशांत किशोर को किया गिरफ्तार, कोर्ट में पेश करने की तैयारी: डीएम
  2. दिल्ली में 185 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान : पीएम मोदी
  3. भाजपा नेता दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को दे रहे हैं गंदी-गंदी गालियां : केजरीवाल
  4. प्रधानमंत्री मोदी ने प्रवासी समुदाय से की ‘विकसित भारत’ के निर्माण में भागीदार बनने की अपील
  5. सभी को राष्ट्रीय परिवर्तन की दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
  6. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट से जीता सिडनी टेस्ट, सीरीज पर 3-1 से कब्जा
  7. सीएम आतिशी ने सरकारी स्कूल में शूटिंग रेंज का किया उद्घाटन, कहा- इससे गरीब बच्चों को मदद मिलेगी
  8. पीएम मोदी ने 38 मिनट के भाषण में 29 मिनट दिल्ली के लोगों को दी गालियां : अरविंद केजरीवाल
  9. नीतीश कुमार एनडीए के साथ हैं और रहेंगे : जीतन राम मांझी
  10. विरोधियों पर भड़के नीतीश कुमार, कहा- उन लोगों ने कोई काम नहीं किया
  11. ‘आप-दा’ से कम नहीं दिल्ली सरकार, भाजपा ही करेगी सपने साकार : पीएम मोदी
  12. मुख्यमंत्री आतिशी ने रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम को बताया दिल्ली के लोगों के लिए अहम
  13. पीएम मोदी ने ‘नमो भारत’ कॉर‍िडोर के दिल्ली रूट का किया उद्घाटन, बच्चों से की मुलाकात
  14. दिल्ली में पोस्टर वार, ‘आप’ ने पूछा दूल्हा कौन? भाजपा ने दिया जवाब
  15. उत्तराखंड में इसी महीने लागू होगी ‘समान नागरिक संहिता’ : सीएम धामी

अरविंद केजरीवाल ने रोहिंग्या घुसपैठियों को बनाया वोटर : मनजिंदर सिंह सिरसा

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 29 दिसंबर 2024, 7:10 PM IST
अरविंद केजरीवाल ने रोहिंग्या घुसपैठियों को बनाया वोटर  : मनजिंदर सिंह सिरसा
Read Time:3 Minute, 6 Second

बीएनटी न्यूज़

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर रोहिंग्या और बंगलादेशी घुसपैठियों को शय देने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि ये सब कुछ केजरीवाल सियासी फायदे के लिए कर रहे हैं।

सिरसा ने वीडियो संदेश जारी कर दिल्ली के पूर्व सीएम पर कई आरोप लगाए। कहा, “अरविंद केजरीवाल आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह सवाल उठा रहे हैं कि क्यों बंगलादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों की वोट काटे जा रहे हैं। हम डंके की चोट पर कहते हैं कि आपने दिल्ली में रोहिंग्या और बंगलादेशी घुसपैठियों से अपना वोट बनाया है। हर विधानसभा में इनके पास आठ-दस हजार वोट हैं, और एक हिंदू परिवार के घर में दो या पांच लोग रहते हैं, लेकिन उनके नाम पर पचास-पचास वोट बन रखे हैं।”

उन्होने आगे कहा, “हम यह साफ कर देना चाहते हैं कि हम किसी भी घुसपैठिए का वोट दिल्ली में नहीं डालने देंगे। आपकी जीत का कारण यही था कि आपने इन घुसपैठियों को दिल्ली में बसाया, उन्हें पैसे, राशन और मुफ्त पानी दिया। दिल्ली के लोग इसकी सजा भुगत रहे हैं और अब जब इसे लेकर सवाल उठ रहा है, तो आपको तकलीफ हो रही है। हम साफ तौर पर कहते हैं कि इन घुसपैठियों की वोट बिल्कुल कटवाएंगे और दिल्ली में इनका कोई वोट नहीं रहने देंगे।”

रविवार को अरविंद केजरीवाल की प्रेस वार्ता के बाद सिरसा ने अपनी बात रखी।

बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा पर आरोप लगाया कि पार्टी ने नई दिल्ली विधानसभा में पिछले 15 दिनों में लगभग 5 हजार वोटों को काटने की एप्लीकेशन दी है। इसके अलावा साढ़े सात हजार वोट जोड़ने की भी एप्लीकेशन दी गई है। इन्होंने हमारी विधानसभा जिसमें कुल 1 लाख 6 हजार वोट हैं- से 5 फीसदी वोट डिलीट करवाने का आवेदन दिया है। साथ ही 7.5 फीसदी वोट ये लोग ऐड भी करवा रहे हैं। इसके बाद फिर चुनाव कराने की जरूरत बची ही क्या है? अगर 12 फीसदी से ज्यादा वोट इधर के उधर कर दिए जाएंगे तो फिर चुनाव बचा ही कहां? इस देश में चुनाव के नाम पर खेल हो रहा है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *