BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   शुक्रवार, 04 अप्रैल 2025 01:43 AM
  • 25.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. दिलों और परंपराओं को जोड़ती है रामायण : बैंकॉक में ‘रामकियेन’ देखने के बाद पीएम मोदी
  2. ट्रंप की ‘टैरिफ घोषणा’ ने दुनिया को दी टेंशन : 5 प्वाइंट में समझें पूरा मामला?
  3. राज्यसभा में ‘वक्फ संशोधन विधेयक’ पेश, ‘धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप का सवाल ही नहीं’: किरेन रिजिजू
  4. मेरे खिलाफ झूठ बोला गया, मजदूर का बेटा हूं, डरूंगा झुकूंगा नहीं : खड़गे
  5. संसद में वक्फ विधेयक को जबरन पारित किया गया, यह संविधान पर सीधा हमला है : सोनिया गांधी
  6. आईपीएल 2025: गुजरात टाइटंस ने आरसीबी को आठ विकेट से हराया
  7. वक्फ संशोधन विधेयक को खड़गे, केसी वेणुगोपाल ने बताया ‘असंवैधानिक’
  8. वक्फ बिल: कानून सबको स्वीकार करना पड़ेगा- अमित शाह
  9. लालू यादव की तबीयत बिगड़ी, इलाज के लिए जाएंगे दिल्ली
  10. वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर अमित शाह ने वक्फ बोर्ड द्वारा जब्त संपत्तियों को गिनवाया, विपक्ष पर लगाए आरोप
  11. ‘इमीग्रेशन एंड फॉरेनर्स बिल’ पर लगी संसद की मुहर
  12. देश धर्मशाला नहीं तो जेल भी नहीं है : संजय राउत
  13. वक्फ बिल संविधान के मूल ढांचे पर आक्रमण : गौरव गोगोई
  14. वक्फ के तहत गरीबों की भलाई के नहीं हुए काम, विपक्ष मुसलमानों को कितना करेगा गुमराह : किरेन रिजिजू
  15. लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश, किरेन रिजिजू ने कहा, ‘संसद की बिल्डिंग को भी किया गया था क्लेम’

‘आप’ का मतलब ‘अवैध आमदनी वाली पार्टी’, नरेला में बोले गृहमंत्री अमित शाह

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 26 जनवरी 2025, 11:39 PM IST
‘आप’ का मतलब ‘अवैध आमदनी वाली पार्टी’, नरेला में बोले गृहमंत्री अमित शाह
Read Time:4 Minute, 54 Second

बीएनटी न्यूज़

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को नरेला में एक चुनावी सभी को संबोधित किया। इस दौरान अमित शाह ने आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कड़ी आलोचना की। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि दिल्ली 8 फरवरी को आप-दा से मुक्त हो जाएगी।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 8 तारीख को केजरीवाल के कुशासन का अंत होगा। केजरीवाल के शासन में दिल्ली बद से बदतर हो गई है। पिछले 10 साल में देश के कई राज्यों जहां पर डबल इंजन की सरकार बनी, वे कहां से कहां पहुंच गए, लेकिन दिल्ली को जलभराव, गंदे पानी, कूड़े से जूझना पड़ रहा है। केजरीवाल ने यमुना की सुध नहीं ली। 8 फरवरी को दिल्ली में हमारी सरकार बनी तो तीन साल में हम यमुना रिवर फ्रंट बनाकर यमुना को शुद्ध करने का काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने पूर्वांचलियों का अपमान किया है। केजरीवाल ने पूर्वांचलियों को फर्जी वोटर बताया। शाह ने सवाल करते हुए कहा, “केजरीवाल जी क्या बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड से आए मेरे भाई-बहनों को दिल्ली में वोट देने का अधिकार नहीं है? केजरीवाल ने कहा था कि ये लोग 500 रुपए का टिकट लेकर दिल्ली आते हैं और 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज कराकर वापस जाते हैं। देशभर में सभी को ‘आयुष्मान भारत योजना’ के तहत पांच लाख तक का इलाज मुफ्त मिल रहा है, लेकिन केजरीवाल के कारण दिल्ली के लोगों को ये फायदा नहीं मिल रहा है। इन्होंने दिल्ली के गरीबों को आयुष्मान भारत योजना से दूर रखने का पाप किया है। लेकिन दिल्ली वालों, चिंता मत करो, आप-दा जाने वाली है, कमल आने वाला है। हम पांच लाख नहीं, 10 लाख तक का इलाज मुफ्त देंगे।”

शाह ने आगे कहा, “इन्होंने (आप) कहा कि हम राजनीतिक लोग नहीं हैं, हम राजनीतिक पार्टी नहीं बनाएंगे, लेकिन इन्होंने पार्टी बनाई। इन्होंने कहा था कि हम कांग्रेस का समर्थन नहीं लेंगे, लेकिन कांग्रेस का समर्थन लिया। इन्होंने कहा था कि हम सिक्योरिटी, गाड़ी और बंगला नहीं लेंगे, इन्होंने सिक्योरिटी ली, गाड़ी ली और करोड़ों का शीश महल बनवाया। इन्होंने झूठ बोलकर वोट बटोरा और आगे बढ़ने का काम किया है। आप का मतलब है ‘अवैध आमदनी वाली पार्टी’। दिल्ली के पैसों से ये पंजाब, गुजरात, गोवा का चुनाव लड़ते हैं।”

उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने वादा किया था कि रिहायशी इलाकों से शराब की दुकानें बंद कर देंगे, लेकिन क्या उन्होंने ऐसा किया? इसके बजाए उन्होंने गुरुद्वारों, मंदिरों और स्कूलों के पास शराब की दुकानें खोलने का काम किया। केजरीवाल सरकार ने हजारों करोड़ रुपये का घपला किया है। यमुना नदी की सफाई को लेकर भी केजरीवाल ने बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन उन्होंने इस दिशा में कुछ नहीं किया।

अमित शाह ने आगे कहा कि यह लोकतंत्र का ही कमाल है कि एक गरीब चाय वाले का बेटा तीसरी बार प्रधानमंत्री चुनकर आया है। यह लोकतंत्र का ही कमाल है कि एक गरीब आदिवासी की बेटी-बहन द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति बनीं हैं, एक सामान्य जाट किसान का बेटा भारत का उप-राष्ट्रपति बना है और इससे पहले एक गरीब दलित के बेटे श्री रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति बने थे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *