![‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में शामिल सभी लोगों पर एफआईआर दर्ज : योगेश कदम](https://bntonline.in/wp-content/uploads/2025/02/202502113325293-e1739292313172.jpg)
बीएनटी न्यूज़
नई दिल्ली। ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में पेरेंट्स पर किए गए अश्लील जोक्स को लेकर यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अश्लील जोक्स को लेकर उनके खिलाफ महाराष्ट्र सरकार द्वारा जांच के आदेश दे दिए गए हैं। महाराष्ट्र के मंत्री योगेश कदम ने बताया है कि शो से जुड़े सभी लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
योगेश कदम ने मंगलवार को बीएनटी न्यूज़ से बात करते हुए कहा, “मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पहले ही इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। मेरी जानकारी के मुताबिक, सभी लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मैं खुद रणवीर इलाहाबादिया को फॉलो करता हूं। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें सम्मानित किया था। ऐसे व्यक्ति का इस तरह के कमेंट करना बिल्कुल भी शोभा नहीं देता है। कानून सबके लिए बराबर है, अगर कोई गलती करेगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।”
इससे पहले अखिल भारतीय सिने वर्कर्स एसोसिएशन (एआईसीडब्लयूए) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर शो पर प्रतिबंध लगाने तथा इसके निर्माताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की थी।
उल्लेखनीय है कि पेरेंट्स पर किए गए अश्लील कमेंट को लेकर यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, आशीष चंचलानी, अपूर्वा मखीजा समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ मंगलवार को बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट में केस दर्ज किया गया। शिकायत बांद्रा स्थित सामाजिक कार्यकर्ता निखिल रूपारेल ने दर्ज करवाई है जो कांग्रेस से संबद्ध एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रतिनिधि भी हैं।
स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ का हाल ही में एक नया एपिसोड आया, जिसमें रणवीर इलाहाबादिया पेरेंट्स को लेकर अश्लील कमेंट करते नजर आए।