BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   मंगलवार, 24 दिसंबर 2024 07:41 PM
  • 15.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. पीएम मोदी ने कैथोलिक बिशप्स के क्रिसमस समारोह में पहली बार लिया हिस्सा, शेयर की तस्वीरें
  2. महाकुंभ में सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं, इंटेलिजेंस बढाएं, माफिया के गुर्गों पर भी कार्रवाई करें तेज : मुख्यमंत्री योगी
  3. देशवासियों के लिए आवाज उठाने पर राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर : कांग्रेस
  4. जम्मू-कश्मीर : आरक्षण नीति के खिलाफ सांसद आगा रूहुल्लाह व व‍िधायक वहीद पारा ने सीएम आवास के समक्ष किया प्रदर्शन
  5. भारत और पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबला 23 फरवरी को यूएई में
  6. किसी का बीएसएफ, तो किसी का सीआईएसएफ में सि‍लेक्शन, नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वालों ने पीएम मोदी का किया शुक्रिया
  7. दिल्ली : ‘महिला सम्मान योजना’, ‘संजीवनी योजना’ के लिए पंजीकरण शुरू
  8. बिहार : ‘प्रगति यात्रा’ के पहले दिन सीएम नीतीश ने कई योजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन
  9. पीएम मोदी ने 71,000 युवाओं को बांटा नियुक्ति पत्र, बोले- ‘भारत का युवा, नए आत्मविश्वास से भरा हुआ’
  10. हम विकसित भारत के निर्माण में युवा साथियों की भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध : मोदी
  11. कांग्रेस 23 दिसंबर को गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ निकालेगी ‘आंबेडकर सम्मान यात्रा’
  12. भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को हराकर जीता पहला महिला अंडर-19 एशिया कप
  13. अभिजीत भट्टाचार्य ने महात्मा गांधी से की संगीतकार आरडी बर्मन की तुलना
  14. कुवैत ने प्रधानमंत्री मोदी को दिया अपना सर्वोच्च सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’
  15. रोहित, राहुल और आकाश को अभ्यास सत्र में लगी चोट, ख़तरे की बात नहीं

एलजी की केजरीवाल को चिट्ठी, दिल्ली की जनता की समस्याओं का किया जिक्र

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 23 दिसंबर 2024, 11:49 PM IST
एलजी की केजरीवाल को चिट्ठी, दिल्ली की जनता की समस्याओं का किया जिक्र
Read Time:4 Minute, 45 Second

बीएनटी न्यूज़

नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने सोमवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखी। इसमें उन्होंने दिल्लीवास‍ियों की समस्याओं का जिक्र किया। इसके अलावा एलजी ने अस्पतालों में दवाओं और डॉक्टरों की कमी का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने स्कूल-मोहल्ला क्लिनिक और यमुना प्रदूषण को लेकर दिल्ली की आम आदमी पार्टी को निशाने पर लिया।

एलजी सक्सेना ने अरविंद केजरीवाल को पत्र में लिखा,” शुक्र है कि 10 वर्ष के बाद ही सही, दिल्ली में व्याप्त बदहाली और नारकीय ‘नागरिक सुविधाओं’ के प्रति आपकी आंखें खुलीं। आपने ‘एक्स’ पर आज के पोस्ट में जिस ‘हमारी टीम’ का जिक्र किया है, यह वही अधिकारी/विभाग हैं, जो मेरे साथ 21.12.2024 को रंगपुरी और कापसहेड़ा के दौरे पर गए थे और जिनसे मैंने समस्याओं के समाधान का अनुरोध किया था। बेहतर होता कि आपने यही मुस्तैदी और चिंता, मेरे द्वारा दौरे के उपरांत चिन्हित किराड़ी, बुराड़ी, संगम विहार, गोकुलपुरी, मुंडका, नांगलोई, रानी खेड़ा, कलंदर कॉलोनी, इत्यादि जैसे जगहों के बारे में भी दिखाई होती। मुझे प्रसन्नता होती यदि आप दिल्ली सरकार के उन स्कूलों की तरफ भी ध्यान देते, जहां एक ही कमरे में दो कक्षा के छात्र एक दूसरे की तरफ पीठ कर पढ़ाई करते हैं, उन मोहल्ला क्लीनिकों का संज्ञान लेते, जहां हालत जर्जर है और डॉक्टर बिना क्लिनिक आए, फर्जी मरीजों के टेस्ट लिखते हैं, उन सरकारी अस्पतालों को सुधारते जहां दवाइयां उपलब्ध नहीं हैं, गंदगी का अंबार है और डॉक्टर नदारद रहते हैं तथा उन गरीबों की समस्या का समाधान करते जिनके पानी और बिजली के हजारों रुपये के बिल आ रहे हैं। आपको याद होगा कि मैंने अनेक अवसरों पर लिखित रूप से अथवा व्यक्तिगत चर्चा में पिछले ढाई वर्षों के दौरान, दिल्ली और दिल्लीवासियों की अनेक विकराल समस्याओं की तरफ आपका ध्यान आकर्षित कर, उनका समाधान करने का अनुरोध किया। उनमें से कुछ के मुद्दे यमुना में प्रदूषण, नजफगढ़ नाले की सफाई, सीवर लाइनों की डी सिल्टिंग, सड़कों की जर्जर हालत, पानी की कमी, अस्पतालों के निर्माण में देरी तथा वायु प्रदूषण आदि थे।

उन्होंने आगे लिखा,”आपको याद दिलाना उचित होगा कि इन मुद्दों पर आज तक कोई काम नहीं हुआ और यमुना तो इस साल प्रदूषण के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। अगर बुरा न मानें तो इसका जिम्मेवार मैं व्यक्तिगत रूप से आपको ही ठहराऊंगा, चूंकि आपने ही सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाल, यमुना में हो रही सफाई के कार्य पर रोक लगवाई थी। मैं आपसे बार-बार यह अनुरोध करता रहा कि आप स्वयं शहर में बाहर निकलें और स्थिति का जायजा लें। परसों भी मैंने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट के माध्यम से आपसे रंगपुरी और कापसहेड़ा जाने की गुजारिश की थी, परंतु इस अवसर पर भी आपने वहां स्वयं न जाकर, आपके खुद के द्वारा घोषित टेंपरेरी मुख्यमंत्री आतिशी को वहां भेजना उचित समझा। बहरहाल यह खुशी की बात है कि अब आप अपनी जिम्मेदारियों का संज्ञान लेने लगे हैं और दस साल बाद ही सही, दिल्ली की बदतर स्थिति और लोगों की दुर्दशा और बेबसी आपको नजर आने लगी है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आगे भी मैं आपका ध्यान इन मुद्दों पर आकर्षित करता रहूंगा।”

ये भी पढ़े

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *