
बीएनटी न्यूज़
नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस नेताओं की ओर से दिए जा रहे बयानों पर भारतीय जनता पार्टी हमलावर है। भाजपा नेता दिनेश प्रताप सिंह ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें हर चीज में अपना वोट बैंक दिखता है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही पार्टी टिप्पणियों से किनारा भी कर लेगी। उन्होंने पृथ्वीराज चव्हाण और उदित राज के बयानों को ‘सस्ती लोकप्रियता’ पाने की कोशिश करार दिया।
भाजपा नेता दिनेश प्रताप ने कहा कि कांग्रेस की तरह ही समाजवादी पार्टी को हर चीज में अपना वोट बैंक दिखता है। हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी को सिर्फ भारत माता का सम्मान दिखाई देता है। वह भाव आज की तारीख में नहीं है, राजनीति में क्या होगा, इससे कोई लेना-देना नहीं है। मातृभूमि और हर भारतीय की रक्षा हो, भारत का सम्मान बढ़े। ये भाव देश के प्रधानमंत्री में है।
उन्होंने कहा कि हमें भारतीय होने पर गर्व है। भारतीय सेना ने हमारी माताओं-बहनों के मांग के सिंदूर के एक-एक रुपये का हिसाब किया है। मुझे गर्व है अपने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर, जिनकी इच्छाशक्ति के बल पर आज भारत का बच्चा-बच्चा गौरवान्वित महसूस कर रहा है। दुनिया के तमाम देश प्रधानमंत्री और हमारे साथ खड़े हुए हैं।
उन्होंने कहा कि अन्य देश भाजपा के मतदाता नहीं हैं। वे भारत के समर्थक हैं, भारतीय प्रधानमंत्री के समर्थक हैं, भारतीय सेना के समर्थक हैं। भारत की एकजुटता के साथ खड़े होने पर मुझे गर्व है।
उदित राज और पृथ्वीराज चव्हाण के ऑपरेशन सिंदूर पर उठाए सवाल पर कहा, “यह पूरा नियोजित तरीके से सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए किया गया है। ये दल अपने कुख्यात लोगों के माध्यम से पहले विवादित बयान दिलवाते हैं और फिर यह कहते हैं कि यह उस नेता का व्यक्तिगत बयान है। इसका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। इस समय देश को एकजुट होने की जरूरत है। ऐसे में ये दल अपने वोट बैंक के चक्कर में हैं।”
बता दें कि कांग्रेस के दो प्रमुख नेताओं ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जो टिप्पणी की है वह सवालों के घेरे में आ गई है। पहले महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर कहा कि सरकार इसका भावनात्मक लाभ ले रही है, तो इसके बाद दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उदित राज ने अभियान के नाम पर ऐतराज जताया। उन्होंने कहा कि बेहतर होता कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जगह कोई और नाम दिया जाता।