BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   शुक्रवार, 10 जनवरी 2025 09:23 AM
  • 10.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्य ने की कनाडा के अगले प्रधानमंत्री पद के लिए दावेदारी की घोषणा
  2. लॉस एंजिल्स में जंगल की आग का कहर, राष्ट्रपति बाइडेन की टीम तय करेगी अगला कदम
  3. हरियाणा में भाजपा सरकार साबित हुई विफल, निगम चुनाव हम सिंबल पर लड़ेंगे : भूपेंद्र सिंह हुड्डा
  4. झारखंड : ‘मईया सम्मान योजना’ का पैसा नहीं मिलने से नाराज महिलाओं ने किया प्रदर्शन
  5. चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद केजरीवाल का बयान, ‘कार्रवाई नहीं हुई तो लोकतंत्र की हो जाएगी हत्या’
  6. भाजपा सरकार ने जीएसटी को ‘गब्बर सिंह टैक्स’ बना दिया : सुप्रिया श्रीनेत
  7. देश की तरक्की के लिए नहीं, स्वार्थ के लिए हुआ था इंडी गठबंधन : श्रवण कुमार
  8. जाट आरक्षण पर केजरीवाल के आरोपों पर बरसे भाजपा नेता, कहा- वह गिरगिट की तरह बदलते हैं रंग
  9. ‘इंडिया गठबंधन’ में पड़ी फूट, कांग्रेस का अंत नजदीक : मनीषा कायंदे
  10. दिल्ली विधानसभा चुनाव: भाजपा 300 यूनिट फ्री बिजली, लाडली बहना योजना समेत कर सकती है कई बड़े ऐलान
  11. दिल्ली चुनाव में इंडिया ब्लॉक की धार हुई बेकार, केजरीवाल ने कांग्रेस को बताया भाजपा का मोहरा
  12. बच्चा-बच्चा कह रहा केजरीवाल ने भ्रष्टाचार कर शीशमहल बनाया: प्रवेश वर्मा
  13. खतरनाक नहीं है एचएमपीवी, जागरूकता से पाया जा सकता है काबू : विशेषज्ञ
  14. दिल्ली की लड़ाई अब जाट आरक्षण पर आई, केजरीवाल ने कहा- पीएम और गृहमंत्री ने जाटों को धोखा दिया
  15. संदीप दीक्षित आज सीएम आतिशी और संजय सिंह के खिलाफ दर्ज कराएंगे मानहानि का केस

चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद केजरीवाल का बयान, ‘कार्रवाई नहीं हुई तो लोकतंत्र की हो जाएगी हत्या’

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 10 जनवरी 2025, 12:25 AM IST
चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद केजरीवाल का बयान, ‘कार्रवाई नहीं हुई तो लोकतंत्र की हो जाएगी हत्या’
Read Time:4 Minute, 25 Second

बीएनटी न्यूज़

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं ने अरविंद केजरीवाल के साथ गुरुवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की और अपनी शिकायत दर्ज कराई। केजरीवाल का कहना है कि अगर चुनाव आयोग ने तुरंत कार्रवाई नहीं की तो दिल्ली में लोकतंत्र की हत्या हो जाएगी। इस मुलाकात के दौरान अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी भी मौजूद रहीं।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी को समय देने के लिए चुनाव आयोग का धन्यवाद, मुख्य चुनाव आयुक्त से तो मुलाकात नहीं हुई। लेकिन, दोनों चुनाव आयुक्त से मिलकर आम आदमी पार्टी ने अपनी बात रखी है। हमारी कई मांगों और शिकायतों में मुख्य था, नई दिल्ली विधानसभा के अंदर 15 दिसंबर के बाद से 8 जनवरी तक 22 दिन में 5,500 वोट कटने के लिए आवेदन आ गए हैं। कुल वोट 1 लाख हैं और महज 22 दिनों में ही 5.5 प्रतिशत वोट कटने की एप्लीकेशन आई है। जाहिर तौर पर एप्लीकेशन गलत हैं। नीचे के अधिकारियों ने जब जांच की और उन लोगों को बुलाया गया, जिनके नाम से वोट कटने के एप्लीकेशन आए थे, तो उन्होंने मना कर दिया कि उन्होंने कोई एप्लीकेशन दिया है। 89 लोगों ने 5.5 हजार एप्लीकेशन दिए हैं और उनमें से 18 लोगों को बुलाया गया तो उन्होंने मना कर दिया। इसका मतलब बड़े स्तर पर स्कैम चल रहा है, ये फ्रॉड है।

केजरीवाल ने कहा कि दूसरा हमने कहा 15 दिसंबर से 8 जनवरी तक 13 हजार नए वोट जोड़ने की एप्लीकेशन आई है। छोटी सी असेम्बली है। 1 लाख वोटर हैं, उनमें से नए 13 हजार वोटर कहां से आ गए। यूपी, बिहार और यूपी के आसपास के स्टेट से लाकर फर्जी वोट यहां पर बनवाए जा रहे हैं। अगर किसी भी विधानसभा में 18.50 प्रतिशत वोट इधर से उधर हो जाएगा तो वह चुनाव नहीं है, वह सिर्फ तमाशा है। तीसरी बात हमने चुनाव आयोग के सामने रखी कि प्रवेश वर्मा जी खुलेआम जॉब कैंप लगा रहे हैं, रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं। खुलेआम पैसे बांटे जा रहे हैं। हेल्थ कैंप में चश्मे बांटे जा रहे हैं। 15 जनवरी को उन्होंने ऐलान किया है कि जॉब फेयर लगाएंगे। चुनाव आयोग के निर्देशों का उल्लंघन किया जा रहा है। प्रवेश वर्मा को चुनाव लड़ने से डिबार किया जाना चाहिए। उनके घर पर रेड मारी जानी चाहिए, ताकि पता चले कि उसके घर में कितना पैसा है।

अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि जैसे फिल्मों में होता है कि जब किसी को पुलिस वाला पकड़ लेता है तो वह कहता है कि मेरा बाप कौन है, जानते हो, ऐसे ही प्रवेश वर्मा खुलेआम पैसे बांट रहे हैं और कह रहे हैं कि सब खुलेआम करूंगा। जो नई दिल्ली विधानसभा के चुनाव अधिकारी हैं, उन्होंने पूरी तरह से बीजेपी के सामने सरेंडर कर दिया है।

अरविंद केजरीवाल का कहना है कि उन्होंने चुनाव आयोग से यह मांग की है कि लोकल डीओ और ईआरओ को सस्पेंड किया जाए। हमने बुधवार को 2 बजे दिन में उन्हें एप्लीकेशन दी थी, जबकि, खुलेआम जॉब कैंप चल रहे हैं। लेकिन, उन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *