BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   गुरुवार, 06 मार्च 2025 11:11 PM
  • 17.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. पीएम मोदी के उत्तराखंड में योगा कैंप की अपील को श्री श्री रविशंकर ने सराहा, कहा- ‘हम सुझाव मानेंगे’
  2. बिहार : तेजस्वी ने सरकार में आने के बाद ताड़ी से बैन हटाने का किया वादा, कांग्रेस विधायक ने किया स्वागत
  3. राज्य सरकार ताड़ी के नाम पर पासी समाज को प्रताड़ित करना करे बंद : तेजस्वी यादव
  4. देवभूमि उत्तराखंड आध्यात्मिक ऊर्जा से ओत-प्रोत, मुखवा आकर मैं धन्य: पीएम मोदी
  5. उत्तराखंड: हर्षिल में पीएम मोदी ने की मां गंगा की पूजा-अर्चना
  6. दिल्ली के निजी स्कूलों में 2.5 लाख ईडब्लूएस छात्रों के दाखिले के लिए निकाली ऑनलाइन लॉटरी
  7. लखनऊ की अदालत में पेश नहीं हुए राहुल गांधी, जज ने लगाया दो सौ रुपये का जुर्माना
  8. देवभूमि उत्तराखंड में दो नए रोपवे की मंजूरी से श्रद्धालुओं का बचेगा समय : पीएम मोदी
  9. बिहार को ‘रिटायर्ड और टायर्ड’ मुख्यमंत्री नहीं चाहिए : तेजस्वी यादव
  10. केंद्र ने उत्तराखंड में दो रोपवे परियोजना को दी मंजूरी, 36 मिनट में केदारनाथ की यात्रा
  11. अमित मालवीय ने मणिशंकर अय्यर का राजीव गांधी की योग्यता पर सवाल उठाते वीडियो किया शेयर, लिखा- पर्दा हटे
  12. तेजस्वी यादव परिवार से बाहर के किसी व्यक्ति को अध्यक्ष बनाने का साहस दिखाएं : मनीष सिन्हा
  13. ‘अबू आजमी को यूपी भेज दो, इलाज हम कर देंगे’, औरंगजेब के बयान पर सपा पर बरसे सीएम योगी
  14. चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा भारत: हार्दिक पांड्या की तूफानी पारी
  15. तेजस्वी यादव पर भड़के नीतीश कुमार, कहा, ‘तुम्हारे पिता को हम ही बनाए थे सीएम’

जब केजरीवाल ने भाजपा समर्थक से पूछा कि अगर मैं हार गया, तो तुम्हारा क्या होगा?

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 01 फ़रवरी 2025, 4:12 PM IST
जब केजरीवाल ने भाजपा समर्थक से पूछा कि अगर मैं हार गया, तो तुम्हारा क्या होगा?
Read Time:3 Minute, 40 Second

बीएनटी न्यूज़

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एक वीडियो जारी किया। इसमें कथित भाजपा समर्थक से उन्होंने बातचीत की।

केजरीवाल ने बताया कि हाल ही में मेरी भाजपा के एक कट्टर समर्थक से बातचीत हुई थी। बातचीत के क्रम में भाजपा समर्थक ने मुझसे पूछा कि अगर आप आगामी विधानसभा चुनाव में हार गए तो क्या होगा? इस पर मैंने कहा कि भई मेरी छोड़ो, तुम बताओ कि अगर मैं हार गया, तो तुम्हारा क्या होगा? इसके बाद वो एकदम सकपका गया और उसने मुझसे पूछा कि ऐसा क्यों?

केजरीवाल वीडियो में बताते हैं कि मैंने इसके बाद उस भाजपा समर्थक से सवाल पूछा कि तुम्हारे बच्चे कहां पढ़ रहे हैं, तो इस पर उसने कहा कि सरकारी स्कूल में। मैंने कहा कि अच्छा तो ये बताओ कि स्कूल कैसे चल रहे हैं, तो उसने कहा कि अच्छा चल रहे हैं, पढ़ाई अच्छी चल रही है और टीचर्स भी अच्छे से पढ़ाते हैं।

उन्होंने कहा कि इसके बाद मैंने उससे पूछा कि ये बताओ कि देश में कितने राज्यों में भाजपा की सरकार है? मैंने उससे पूछा कि किस राज्य में सबसे अच्छे स्कूल हैं, तो उसने कहा कि कहीं नहीं है। इसके बाद मैंने कहा कि अच्छा तो ये बताओ कि अगर मैं हार गया, तो तुम्हारे बच्चों का क्या होगा? अगर मैं हार गया, तो दिल्ली के सरकारी स्कूल फिर से कबाड़ा हो जाएंगे।

केजरीवाल वीडियो में बताते हैं कि इसके बाद मैंने उस भाजपा समर्थक से पूछा कि 24 घंटे बिजली आती है, तो उसने कहा कि हां, आती है। इसके बाद मैंने पूछा कि तुम्हारा बिजली का बिल कितना आता है, तो उसने कहा कि जीरो आता है। वहीं, उत्तर प्रदेश में जहां भाजपा की सरकार है, वहां पर बिजली का बिल कितना आता है, तो इस पर उसने कहा कि वहां तो हजारों रुपए बिल आता है। इसके बाद मैंने उससे कहा कि अच्छा तो ये बताओ कि अगर मैं हार गया, तो तुम्हारा क्या होगा? दिल्ली में फ्री बिजली, फ्री पानी, महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा, यह सब तो बंद हो जाएंगे। इन सब में तुम्हारे पूरे 25 हजार रुपए खर्च हो जाएंगे। इसके बाद भाजपा का समर्थक मुझसे कहता है कि मेरी 1 लाख रुपए सैलरी है। इसके बावजूद भी मुझे कई तरह की आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

केजरीवाल वीडियो में बताते हैं कि इन सभी संवादों के बाद मैंने कहा कि भाई ऐसा है कि राजनीति के बारे में मत सोचो, अगर कुछ सोचना है, तो अपने बारे में सोचो, अपनी भलाई के बारे में सोचो, तो इस पर उसने मुझसे कहा कि इस बार तो मैं आपको वोट दे दूंगा, लेकिन भाजपा को नहीं छोड़ूंगा। इस पर मैंने कहा कि चल भाई, जैसी तेरी मर्जी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *