
बीएनटी न्यूज़
नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में छात्र संघ चुनाव का बिगुल बज चुका है। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार छात्रसंघ चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। इस बार छात्र संघ चुनाव करीब एक महीने की देरी से हो रहे हैं।
छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू होगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 16 अप्रैल रखी गई है।
प्रेजिडेंशियल डिबेट 23 अप्रैल को होगी, जिसमें तमाम प्रत्याशी अपने विचार और योजनाएं प्रस्तुत करेंगे। जेएनयू की छात्र राजनीति में यह डिबेट काफी अहम मानीजाती है। इसके बाद 25 अप्रैल को मतदान होगा, जिसमें छात्र-छात्राएं अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और फिर 28 अप्रैल को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे।
चुनाव से संबंधित तारीखों के ऐलान के बाद तमाम छात्र संगठनों की तैयारियां तेज हो गई हैं।
गौरतलब है कि जेएनयू छात्र संघ चुनाव हमेशा से राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में रहता है। यहां से कई छात्र नेता राष्ट्रीय राजनीति में भी अहम भूमिका निभा चुके हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार छात्र संघ का नेतृत्व किसके हाथ में जाता है।
पिछले साल जेएनयू के छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर आइसा के उम्मीदवार धनंजय, उपाध्यक्ष पद पर एसएफआई के उम्मीदवार अविजीत घोष, महासचिव पद पर बपसा की उम्मीदवार प्रियांशी और संयुक्त सचिव के पद पर एआईएसएफ के उम्मीदवार मोहम्मद साजिद ने जीत दर्ज की थी।