
बीएनटी न्यूज़
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान में उत्तर-पश्चिम जिले की नार्कोटिक्स टीम ने एक सक्रिय ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ करते हुए चार शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के कब्जे से करीब 1.196 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाली हेरोइन बरामद हुई है, जिसकी काला बाजार में कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। इस कार्रवाई को पुलिस ने एक अहम मील का पत्थर बताया है, जिससे इलाके में फैले ड्रग नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।
दिल्ली पुलिस के एएसआई दिनेश को गत 3 अप्रैल को एक विश्वसनीय सूत्र से नशा तस्करी से जुड़ी गोपनीय जानकारी मिली थी। इस सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर मदन मोहन के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें एसआई राजेंद्र, एएसआई चंद्रपाल, एएसआई दिनेश सहित कई अधिकारी शामिल थे। टीम ने संदिग्धों की गतिविधियों पर मैनुअल और इलेक्ट्रॉनिक दोनों माध्यमों से निगरानी रखी। कई दिनों तक चले इस ऑपरेशन में चारों आरोपियों को दबोच लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पवन उर्फ कालू, पारस उर्फ बुन्नी, इश्मत तारा और मीना उर्फ समीरा के रूप में की गई है। मीना को सबसे पहले पकड़ा गया, जिसके पास से 27.67 ग्राम हेरोइन मिली। उसके बयान और तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस ने पारस और इश्मत तारा को भी उनके वजीराबाद स्थित ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से कुल 170 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पूछताछ में खुलासा हुआ कि इन दोनों को नशीले पदार्थ की आपूर्ति पवन उर्फ कालू करता था।
इसके बाद पवन को एक स्कूटी के साथ मंगोलपुरी इलाके से गिरफ्तार किया गया। स्कूटी की डिक्की से कुल 998.7 ग्राम हेरोइन के 10 पैकेट बरामद हुए। चारों आरोपी एक संगठित ड्रग नेटवर्क का हिस्सा थे और क्षेत्र में मांग के अनुसार हेरोइन सप्लाई करते थे। उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।