BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   सोमवार, 30 दिसंबर 2024 01:04 AM
  • 11.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. संभल जाएगा सपा का प्रतिनिधिमंडल, मृतकों के परिवारों से करेंगे मुलाकात
  2. मनमोहन सिंह के नाम पर राजनीति कर रही कांग्रेस : अनुराग ठाकुर
  3. नवी मुंबई हवाई अड्डे पर पहली लैंडिंग को जीत अदाणी ने बताया ‘ऐतिहासिक मील का पत्थर’
  4. पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, वाटर कैनन का प्रयोग
  5. सीएम योगी ने राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति को दिया महाकुंंभ का निमंत्रण
  6. पटना : बीपीएससी अभ्यर्थियों ने प्रशांत किशोर के नेतृत्व में गांधी मैदान से शुरू किया मार्च
  7. नया साल मनाने के खिलाफ फतवा जारी, मुसलमानों को ऐसा न करने की हिदायत
  8. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की अस्थियों के विसर्जन में नहीं पहुंचे गांधी परिवार और कांग्रेस नेता, भाजपा ने लगाया आरोप
  9. अखिलेश बोले, ‘सीएम योगी के आवास पर है शिवलिंग, वहां भी हो खुदाई’
  10. कौन हैं एरिका हूबर जिनके मन में बसता है आयुर्वेद, पीएम मोदी ने मन की बात में किया जिक्र
  11. स्वाति मालीवाल ने खोला स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ मोर्चा, अव्यवस्था पर उठाए सवाल
  12. ‘संविधान हमारे लिए गाइडिंग लाइट’, मन की बात में बोले पीएम मोदी
  13. ‘देश के प्रति उनकी सेवा को हमेशा याद रखा जाएगा’, पीएम मोदी ने मनमोहन सिंह को दी अंतिम श्रद्धांजलि
  14. पंचतत्व में विलीन हुए मनमोहन सिंह , राजकीय सम्मान के साथ दी गई विदाई
  15. डॉ मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा, पार्थिव देह के साथ वाहन में मौजूद रहे राहुल गांधी

दिल्ली विधानसभा चुनाव: अजित पवार की एनसीपी ने 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 29 दिसंबर 2024, 12:07 AM IST
दिल्ली विधानसभा चुनाव: अजित पवार की एनसीपी ने 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की
Read Time:2 Minute, 57 Second

बीएनटी न्यूज़

नई दिल्ली। अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 11 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की।

एनसीपी ने बुराड़ी, बादली, मंगोलपुरी, चांदनी चौक, बल्लीमारान, छतरपुर, संगम विहार, ओखला, लक्ष्मी नगर, सीमापुरी और गोकुल पुरी से अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं।

एनसीपी ने बादली से मुलायम सिंह को दिल्ली कांग्रेस प्रमुख देवेंद्र यादव के खिलाफ मैदान में उतारा है। वहीं, चांदनी चौक से खालिद उर रहमान, बुराड़ी से रतन त्यागी, बल्लीमारान से मोहम्मद हारुन और छतरपुर से नरेंद्र तंवर को मैदान में उतारा है।

जबकि, पार्टी ने ओखला से इमरान सैफी, मंगोलपुरी से खेमचंद, लक्ष्मी नगर से नमहा, सीमापुरी से राजेश लोहिया, गोकुलपुरी से जगदीश भगत और संगम विहार से कमर अहमद को मैदान में उतारा है।

एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने पहले कहा था कि पार्टी पहले भी दिल्ली में चुनाव लड़ चुकी है और इस बार भी लड़ेगी। उन्होंने यह भी खुलासा किया था कि पवार गुट ने भाजपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने पर चर्चा की थी। लेकिन, एनसीपी द्वारा अपनी सूची घोषित करने के साथ ही यह स्पष्ट हो गया है कि पार्टी ने दिल्ली चुनाव स्वतंत्र रूप से लड़ने का फैसला किया है।

बता दें कि दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं, जबकि कांग्रेस ने अब तक अपनी दो लिस्ट में 47 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। बाकी सीटों पर भी कांग्रेस जल्द उम्मीदवारों के नाम घोषित करेगी। हालांकि, भारतीय जनता पार्टी ने अभी अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में फरवरी 2025 में विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है। चुनाव जीतने के लिए रणनीति बनाने में विभिन्न राजनीतिक दल जुट गए हैं। इसके अलावा अलग-अलग पार्टियों के नेता वोटरों को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *