धानक वैल्फेयर ऐसोसिएशन का 27 वां अधिवेशन दिल्ली के गढ़वाल भवन में आयोजित किया गया जिसमें देश भर से धानक समाज के लोगों ने हिस्सा लिया व संस्था के पदाधिकारियों ने धानक वैल्फेयर ऐसोसिएशन का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। सबसे बड़े हर्ष की बात यह रही की धानक वैल्फेयर ऐसोसिएशन ने भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद माननीय दादा नारायण सिंह केसरी जी का सौवा जन्मदिन भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
सभी पदाधिकारियों ने उनके दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की कामना की कार्यक्रम की अध्यक्षता मिथिलेश कुमार कठेरिया लोकसभा भाजपा सांसद, मुख्य अतिथि कुलदीप इंदौरा सांसद लोकसभा कांग्रेस व मुख्य वक्ता रामप्रीत मंडल रहे। सभी ने मिलकर धानक समाज के सर्वोमुखी उत्थान के विषय पर काम करने की बात पर जोर दिया साथ-साथ समाज के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले उसके लियें संयुक्त प्रयासों में तेजी लाने की बात कही गई कार्यक्रम के अंत में एसोसिएशन के संरक्षक के एल धानक व कार्यकारिणी सदस्य मनीष कुमार व राजीव इटकान द्वारा अधिवेशन में आये सभी मेहमानों का धन्यवाद किया।