बीएनटी न्यूज़
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने शनिवार को 29 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट जारी की है। लिस्ट में कपिल मिश्रा का भी नाम है, जिन्हें करावल नगर विधानसभा से टिकट दिया गया है। टिकट मिलने पर उन्होंने खुशी जताते हुए दावा किया कि उनकी जीत पक्की है।
भाजपा उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने रविवार को बीएनटी न्यूज़ से बातचीत में कहा, “जिस दिन राम जन्मभूमि की प्राण प्रतिष्ठा को एक साल पूरा हुआ, उसी दिन पार्टी ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। पार्टी ने मुझे करावल नगर से टिकट दिया है, इसके लिए मैं अपनी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं। पहले भी मैं इस सीट से विधायक रहा हूं और इसी सीट से मेरी माता ने भी प्रतिनिधित्व किया है। करावल नगर की जनता में एक उत्साह है और हम करावल नगर में बड़ी जीत दर्ज करने जा रहे हैं।”
उन्होंने टिकट बंटवारे को लेकर उठे सवाल का जवाब देते हुए कहा, “जो लोग भी नाराज हैं, हम उनको मना लेंगे। ऐसा होता है कि चुनाव के दौरान बहुत सारे लोग योग्य होते हैं और उनमें से किसी एक को ही टिकट मिल पाता है। बाकी एक परिवार की तरह भारतीय जनता पार्टी काम करती है।”
उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर सवाल उठाते हुए कहा, “आम आदमी पार्टी नई दिल्ली सीट पर दिन में पांच बार रोती है। अरविंद केजरीवाल सुबह से रोना शुरू करते हैं और रात तक रोते रहते हैं। क्योंकि वह नई दिल्ली सीट हार रहे हैं। जिस प्रकार का रिएक्शन अरविंद केजरीवाल देते हैं, उन्होंने पिछले 10 साल में ऐसा नहीं किया है। हमें पता चला है कि वह सीट छोड़कर भागने वाले हैं और कोई दूसरी सीट ढूंढ रहे हैं, जैसे मनीष सिसोदिया ने दूसरी सीट ढूंढी है। ऐसे ही केजरीवाल भी भागने के चक्कर में हैं। इसलिए वह हार का बहाना ढूंढ रहे हैं। इसका मतलब है कि उनको यह नहीं पता कि उनकी पॉलिटिकल पॉजीशन क्या है। केवल उनको यह पता है कि वह नई दिल्ली सीट हार रहे हैं।”
कपिल मिश्रा ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “मैंने मान लिया है कि वह जनता से पैसे लेकर चुनाव लड़ रही हैं, लेकिन सवाल यह है कि अरविंद केजरीवाल किससे पैसा लेकर चुनाव लड़ रहे हैं, वह क्राउड फंडिंग के लिए क्यों नहीं गए? और उनके बाकी के 69 उम्मीदवार किससे पैसा लेकर चुनाव लड़ रहे हैं? क्या वह आतंकवादियों से पैसा लेकर चुनाव लड़ रहे हैं या फिर जिहादियों से या फिर माफिया से पैसा लेकर चुनाव लड़ रहे हैं? या फिर अंडरवर्ल्ड से पैसा लेकर वह चुनाव लड़ रहे हैं? केवल आतिश ही ईमानदारी से चुनाव लड़ रही हैं। क्या बाकी सब चोरों का पैसा लेकर चुनाव लड़ रहे हैं, क्या वह यही बोलना चाहती हैं?”
उन्होंने आगे कहा, “जब आतिशी अकेले ही क्राउड फंडिंग कर रही हैं तो उनको जनता का पैसा चाहिए तो फिर बाकी का क्या होगा? मेरा मानना है कि वह कालकाजी सीट से हार रही हैं, इसलिए तमाशा कर रही हैं। कैग की रिपोर्ट बता रही है कि उन्होंने कितना पैसा चुराया है। कैग की रिपोर्ट में लिखा है कि 2026 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। अरविंद केजरीवाल ईमानदारी की राजनीति करने आए थे और वह कैग की रिपोर्ट के बारे में जवाब क्यों नहीं देते हैं? मुझे लगता है कि हर सामने देखकर बहाने बनाए जा रहे हैं। उन्हें अपना रिपोर्ट कार्ड दिखाना चाहिए कि कालकाजी में कितना काम किया है। पिछले 10 साल में उन्होंने दिल्ली में कितना काम किया है। कोई तमाशा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। रिपोर्ट कार्ड नहीं है, इसलिए इन लोगों को तमाशा करने की जरूरत पड़ रही है।”