बीएनटी न्यूज़
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है। दिल्ली की सत्ता पर तीसरी बार काबिज होने के लिए आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी जमकर प्रचार कर रहे हैं। इसी कड़ी में जनकपुरी विधानसभा से आप के प्रत्याशी प्रवीण कुमार ने जनता से अपने पक्ष में मतदान की अपील की।
आप प्रत्याशी प्रवीण कुमार ने भाजपा नेताओं पर निशाना साधा। उन्होंने बीएनटी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि योगी आदित्यनाथ साल 2017 में पहली बार मुख्यमंत्री बने थे, उससे पहले मैंने पहली बार काउंसलर का चुनाव लड़ा था। जब वह यहां आए थे तो उन्होंने मेरे खिलाफ डोर-टू-डोर कैंपेन किया था। लेकिन, यहां की जनता ने मुझ पर विश्वास जताया। सीएम योगी और पीएम मोदी में से कोई भी आ जाए, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार हम जनकपुरी में भारी वोटों के साथ जीत दर्ज करेंगे।
उन्होंने आगे कहा, “भाजपा नेता अनुराग ठाकुर से बड़ी आपदा इस हिंदुस्तान में कोई नहीं है। चाहे योगी आदित्यनाथ आ जाएं या फिर पीएम मोदी आ जाएं। जनकपुरी की जनता अपने बेटे प्रवीण कुमार को ही जिताएगी।”
पंजाब के नाभा से आम आदमी पार्टी के विधायक देव मान ने आप प्रत्याशी प्रवीण कुमार के समर्थन में मतदान की अपील की। उन्होंने कहा, “दिल्ली के लोग आप के काम से काफी खुश हैं। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के विकास के लिए बहुत काम किया है। मुझे उम्मीद है कि आप दिल्ली में लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगी।”
उन्होंने आगे कहा, “अनुराग ठाकुर कुछ भी कहते रहते हैं, लेकिन आप खुद देख सकते हैं कि दिल्ली के सरकारी स्कूल बहुत अच्छे हुए हैं और विदेश में भी दिल्ली के विकास की चर्चा होती है।”
जनकपुरी के आप के पार्षद दीपक आहूजा ने कहा कि जैसे दिल्ली के सभी लोग पंजाब में चुनाव प्रचार करने गए थे और वहां परिवर्तन आया। हमारी पार्टी ने वहां 92 सीटों पर जीत हासिल की। वैसे ही दिल्ली में आप 65 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करने जा रही है और कांग्रेस-भाजपा का सूपड़ा साफ होने वाला है।