BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   बुधवार, 05 मार्च 2025 02:30 AM
  • 13.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा भारत: हार्दिक पांड्या की तूफानी पारी
  2. तेजस्वी यादव पर भड़के नीतीश कुमार, कहा, ‘तुम्हारे पिता को हम ही बनाए थे सीएम’
  3. चुनाव अधिकारी राजनीतिक दलों के साथ करें नियमित बैठक : मुख्य निर्वाचन आयुक्त
  4. महिला समृद्धि योजना के पूरा न होने का आरोप, ‘आप’ ने किया प्रदर्शन
  5. डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को दी जाने वाली सभी सहायता पर लगाई रोक
  6. स्वास्थ्य के नाम पर ‘आप’ सरकार में हुआ भ्रष्टाचार: रेखा गुप्ता
  7. किसानों के साथ सीएम मान की बातचीत विफल
  8. राहुल गांधी ने मंत्री वीरेंद्र कुमार को लिखा पत्र, पूछा-एनसीएससी और एनसीबीसी में पद खाली क्यों?
  9. मथुरा : होली में मुस्लिमों की एंट्री बैन की जाए : राजू दास
  10. कांग्रेस प्रवक्ता के रोहित शर्मा के बॉडी शेमिंग करने पर भड़के राजनेता, पार्टी से एक्शन की मांग
  11. जम्मू-कश्मीर : बजट सत्र पर कांग्रेस नेता तारिक हमीद ने कहा,’बहाल हो रहा है लोकतंत्र’
  12. ‘औरंगजेब’ के कार्यकाल में भारत था सोने की चिड़िया : अबू आजमी
  13. बिहार बजट पर चुनावी साल की ‘छाया’, महिलाओं और किसानों पर भी विशेष फोकस
  14. बसपा प्रमुख मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से निकाला
  15. भारत ‘सर्कुलर इकोनॉमी’ की ओर अपनी यात्रा में सीख को साझा करने काे इच्छुक : पीएम मोदी

आज महिलाओं के पास अवसर है, वे उसका फायदा उठाएं : किरण बेदी

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 04 मार्च 2025, 7:50 PM IST
आज महिलाओं के पास अवसर है, वे उसका फायदा उठाएं : किरण बेदी
Read Time:3 Minute, 53 Second

बीएनटी न्यूज़

नई दिल्ली। पुडुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल किरण बेदी ने मंगलवार को महिला सशक्तिकरण, महिलाओं के समक्ष चुनौतियों और महिला सुरक्षा को लेकर अपनी बातें रखीं। उन्होंने महिलाओं से मौजूदा अवसरों का पूरा लाभ उठाने की अपील की।

किरण बेदी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस समय देश की महिलाएं दो हिस्सों में बटी हुई हैं। पहली वे जिनके पास सरकारी, पारिवारिक और शैक्षिक अवसर हैं। उन्हें मैं यही कहूंगी कि इन अवसरों का पूरा फायदा उठाएं। अब आप बराबरी पर हैं और अब कमी केवल इस बात में होगी कि आप इन अवसरों का इस्तेमाल कैसे करते हैं। अपने भविष्य को लेकर दूरदर्शी सोचें, क्योंकि आप विशेष हैं और ये अवसर आपके लिए हैं। अब कोई शिकायत करने का समय नहीं है, बल्कि मेहनत करने का समय है। सही सोच अपनाकर अपनी प्रगति की दिशा तय करें और ऐसा काम करें, जिससे आप खुद को और समाज को एक साथ आगे बढ़ा सकें।

उन्होंने कहा कि दूसरे समूह में ऐसी महिलाएं हैं जिनके पास अवसर तो आ रहे हैं, लेकिन वे अधूरे हैं। या तो उन्हें सही जानकारी नहीं है या वे इन्हें ठीक से इस्तेमाल नहीं कर पा रहीं। इन लोगों को मदद की जरूरत है। उन्हें मीडिया, सरकार, स्थानीय प्रशासन और शिक्षा व्यवस्था की मदद चाहिए। उन्हें यह समझने की जरूरत है कि जो कुछ भी उनके पास आ रहा है, उसे इस्तेमाल करें। जैसे स्कूलों में अनेक अवसर होते हैं, वे अगर सभी गतिविधियों में भाग लें, तो वे एक बेहतर और ज्यादा समग्र विद्यार्थी बन सकती हैं। स्कूल सिर्फ इम्तिहान के लिए नहीं हैं, वे आपके विकास के लिए हैं। सरकारी और निजी स्कूलों में खेलकूद, संगीत, डिबेट, एनसीसी, एनएसएस जैसी सुविधाओं का फायदा उठाएं।

किरण बेदी ने कहा कि हमें खुद को हर दिशा में, शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाना है। सही दोस्ती, सही परिवार और एक अच्छा माहौल बनाए रखना जरूरी है। चुनौती को एक अवसर के रूप में देखना चाहिए, क्योंकि यह हमें सीखने का मौका देती है। अगर महिलाएं, पुरुष, लड़के, लड़कियां, सब यह समझ लें कि जो कुछ भी उनके पास है, वह उन्हें बेहतर और विकसित बनाने के लिए है, तो हमारा देश जल्द ही एक सक्षम और समृद्ध राष्ट्र बन सकता है।

उन्होंने कहा कि अगर स्कूलों में कौशल सिखाया जा रहा है, तो उसे सीखें। जो स्कूल आपको सिखा रहे हैं, वह ज्ञान जरूर उपयोगी होगा। किसी भी स्किल को सीखने से आपके लिए नए रास्ते खुल सकते हैं। यह वक्त खुद को बेहतर बनाने का है, ताकि आप भविष्य में किसी भी दिशा में सफलता प्राप्त कर सकें। समाज में सुरक्षा की शुरुआत हर घर से होनी चाहिए। अगर हर परिवार अपने बच्चों की जिम्मेदारी सही तरीके से उठाए, तो अपराध और अराजकता कम होगी। परिवार से शुरुआत होती है और यही समाज की नींव है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *