बीएनटी न्यूज़
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी हालत खराब हो गई है। मुझे शक है कि उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। कभी पीएम मोदी को चिट्ठी लिखते हैं तो कभी कुछ कहते हैं।
हरदीप पुरी ने आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता ऋतुराज झा के बयान पर कहा कि जब किसी इंसान का मानसिक संतुलन बिगड़ जाता है तो वह इस तरह के बयान देता है। हालांकि, मैं इस पर कमेंट नहीं करना चाहता हूं क्योंकि हाल ही में इनका मेरे पार्टी के प्रवक्ता के साथ कुछ हुआ था। आप प्रवक्ता द्वारा दिए गए बयान पर मेरी पार्टी ने जवाब दे दिया है।
भाजपा प्रत्याशी जितेन्द्र महाजन के पक्ष में मतदान की अपील करने रोहतास नगर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने गुरुद्वारे में मत्था टेका। इसके बाद उन्होंने कहा कि जितेन्द्र महाजन मेरे भाई हैं। मैं उनके लिए वोट मांगने के लिए आया हूं। मैं समझता हूं कि पार्टी को सफल बनाइए। दिल्ली में भाजपा की सरकार बनाइए।
उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली को नशा मुक्त कर दिया। एक पर एक फ्री शराब की बोतल बांटी। पंजाब को नशा मुक्त करने के लिए ये लोग गए थे। महिलाओं के खाते में पैसे डालने की बात करते थे। 36 महीने हो गए एक भी महिला के खाते में पैसे नहीं गए।
दिल्ली में स्कूलों के बाहर शराब के ठेके खोल दिए गए। इनकी मुख्यमंत्री कहती हैं कि पैसे की कमी है, इसलिए क्राउड फंडिग करेंगे। जबकि करोड़ों रुपये विधानसभाओं में वालंटियर पर खर्च किए जा रहे हैं। ये वे लोग हैं जो मुख्य सचिव को सीएम आवास पर पीटते हैं। राज्यसभा से सांसद स्वाति मालीवाल की पिटाई की गई। ये कैसे लोग हैं सभी जानते हैं।