BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   शुक्रवार, 04 अप्रैल 2025 02:18 AM
  • 24.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. दिलों और परंपराओं को जोड़ती है रामायण : बैंकॉक में ‘रामकियेन’ देखने के बाद पीएम मोदी
  2. ट्रंप की ‘टैरिफ घोषणा’ ने दुनिया को दी टेंशन : 5 प्वाइंट में समझें पूरा मामला?
  3. राज्यसभा में ‘वक्फ संशोधन विधेयक’ पेश, ‘धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप का सवाल ही नहीं’: किरेन रिजिजू
  4. मेरे खिलाफ झूठ बोला गया, मजदूर का बेटा हूं, डरूंगा झुकूंगा नहीं : खड़गे
  5. संसद में वक्फ विधेयक को जबरन पारित किया गया, यह संविधान पर सीधा हमला है : सोनिया गांधी
  6. आईपीएल 2025: गुजरात टाइटंस ने आरसीबी को आठ विकेट से हराया
  7. वक्फ संशोधन विधेयक को खड़गे, केसी वेणुगोपाल ने बताया ‘असंवैधानिक’
  8. वक्फ बिल: कानून सबको स्वीकार करना पड़ेगा- अमित शाह
  9. लालू यादव की तबीयत बिगड़ी, इलाज के लिए जाएंगे दिल्ली
  10. वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर अमित शाह ने वक्फ बोर्ड द्वारा जब्त संपत्तियों को गिनवाया, विपक्ष पर लगाए आरोप
  11. ‘इमीग्रेशन एंड फॉरेनर्स बिल’ पर लगी संसद की मुहर
  12. देश धर्मशाला नहीं तो जेल भी नहीं है : संजय राउत
  13. वक्फ बिल संविधान के मूल ढांचे पर आक्रमण : गौरव गोगोई
  14. वक्फ के तहत गरीबों की भलाई के नहीं हुए काम, विपक्ष मुसलमानों को कितना करेगा गुमराह : किरेन रिजिजू
  15. लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश, किरेन रिजिजू ने कहा, ‘संसद की बिल्डिंग को भी किया गया था क्लेम’

चुनाव में गड़बड़ी करने की हर साजिश से निपटने के लिए तैयार : अरविंद केजरीवाल

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 03 फ़रवरी 2025, 8:50 PM IST
चुनाव में गड़बड़ी करने की हर साजिश से निपटने के लिए तैयार : अरविंद केजरीवाल
Read Time:4 Minute, 8 Second

बीएनटी न्यूज़

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के मुताबिक उसने चुनाव में गड़बड़ी की हर साजिश से निपटने के लिए कमर कस ली है।

‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से अपील की कि भाजपा के ईवीएम के खेल को हराने के लिए आम आदमी पार्टी को जमकर वोट करें। उन्होंने कहा कि ये लोग मशीनों में 10 फीसदी वोट की गड़बड़ी कर सकते हैं, इसलिए झाड़ू को इतना वोट दें कि आम आदमी पार्टी को 10 फीसदी से ज्यादा की लीड मिल जाए। हमने ईवीएम से छेड़छाड़ रोकने के लिए एक वेबसाइट भी बनाई है, जहां पोलिंग बूथ, पीठासीन अधिकारी, कंट्रोल यूनिट आईडी, कुल पड़े वोट, मशीन की बैटरी की स्थिति और एजेंट का नाम डालेंगे, ताकि बाद में मिलान कर सकें।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं जहां भी जा रहा हूं, लोग मुझसे एक ही बात कह रहे हैं कि हम वोट तो आपको देते हैं, लेकिन पता नहीं जाता कहां है। चुनाव की मशीनों को संभाल लेना। ये मशीनें बहुत गड़बड़ हैं। इन लोगों ने इन मशीनों में बहुत गड़बड़ कर रखी है। मैं दिल्ली की जनता को कहना चाहता हूं कि मुझे सूत्रों से पता चला है कि ये मशीनों से 10 फीसदी वोट की गड़बड़ी कर सकते हैं। आप इतना जमकर वोट देना, एक-एक वोट झाड़ू को देने के लिए निकलना चाहिए ताकि अगर हमारी 15 फीसदी की लीड हो गई तो 5 फीसदी से जीत जाएंगे। हर जगह 10 फीसदी से ऊपर की लीड दे देना। इतना जमकर वोट डालना कि हम इनकी मशीनों के ऊपर जीत जाएं। मशीनों से पार पाने का यही एक तरीका है कि आप खूब जमकर वोट डालो।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने एहतियात के तौर पर एक वेबसाइट बनाई है। महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव से जो सीख मिली है, हमने उससे यह तय किया है कि हम 5 फरवरी की रात को इस वेबसाइट के ऊपर हर पोलिंग बूथ की 6 जानकारी डाल देंगे, ताकि मशीनों से छेड़छाड़ नहीं की जा सके। वेबसाइट में उस पोलिंग बूथ का नाम और नंबर क्या है? उस पोलिंग बूथ का पीठासीन अधिकारी कौन है? कंट्रोल यूनिट की आईडी क्या है? उस बूथ पर रात तक कुल कितने वोट पड़े? इससे यह पता चल जाएगा कि अगर 800 वोट पड़े तो गिनती 800 ही वोट की होगी, क्योंकि हम मशीन में जानकारी डाल देंगे कि मशीन में कितने वोट पड़े।

उन्होंने कहा कि कई जगह आरोप लगता है कि वोट 600 पड़े, लेकिन गिनती 800 वोट की हो गई तो वो नहीं हो पाएगा। जो मशीन शाम तक काम कर रही थी, उसमें आखिर में कितनी बैटरी रह गई? बैटरी चार्ज कितनी फीसदी है, क्योंकि बैटरी बदली गई तो पता चल जाएगा कि जब ईवीएम लेकर गए तो कितनी बैटरी है और अब कितनी है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये छह चीजें हम 5 फरवरी की रात में अपनी वेबसाइट पर डाल देंगे। अगर इन्होंने काउंटिंग वाले दिन गड़बड़ की तो हम मिलान कर सकते हैं। हम सबको मिलकर सुनिश्चित करना है कि ये जो गड़बड़ी करते हैं, उसे हम सब मिलकर दिल्ली चुनाव में रोक सकें।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *