
बीएनटी न्यूज़
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने संसद में वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध के लिए ‘इंडिया’ ब्लॉक के सामूहिक प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का लोकतंत्र में विश्वास नहीं है और उसका एकमात्र उद्देश्य वोटों का ध्रुवीकरण करना है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने लोकतंत्र, संविधान और परंपराओं की अवहेलना करते हुए केवल अपने राजनीतिक फायदे के लिए काम किया है। विपक्ष के विरोध के बावजूद यह विधेयक संसद के दोनों सदनों में पारित हो चुका है।
तारिक अनवर ने कहा, “भाजपा का मिजाज ‘मेजोरिटेरियन’ बन चुका है, जिसमें यह मान लिया गया है कि वह बहुमत में है, तो वे जो चाहे कर सकती हैं। वह किसी भी चीज को नष्ट कर सकती हैं, चाहे वह संविधान हो, परंपरा हो या संस्कृति। उनका केवल यही उद्देश्य है कि किसी भी तरीके से वोटों का ध्रुवीकरण हो और समाज में नफरत बढ़े।”
तारिक अनवर ने इस विधेयक के विरोध में एकजुट हुए ‘इंडिया’ ब्लॉक के सदस्यों की सराहना की और कहा कि यह अच्छा रहा कि देश भर में इस मुद्दे पर एकजुटता दिखी। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में यदि कोई राष्ट्रीय मुद्दा सामने आता है जो जनता के हित में होगा, तो वे एकजुट होकर आवाज उठाएंगे।
अनवर ने यह भी कहा कि भाजपा ने अपनी बहुमत की ताकत का गलत उपयोग करते हुए संविधान और कानून की अनदेखी की है। उन्होंने बताया कि इस विधेयक के पहले भी वक्फ बोर्ड से अगर कोई मामला नहीं सुलझता था, तो वह ट्राइब्यूनल में जाता था और उसके बाद अगर मामला हल नहीं होता था, तो वह हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक जा सकता था।
कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा का यह विधेयक केवल एक सांप्रदायिक एजेंडे का हिस्सा है, और यह मुसलमानों और देश के हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि अब इस मुद्दे को न्यायालय में चुनौती दी जाएगी, और कांग्रेस तथा अन्य संगठन इसे सुप्रीम कोर्ट तक ले जाएंगे।