
नई दिल्ली, 11 फरवरी (आईएएनएस)| संसद के बजट सत्र में मंगलवार को राज्यसभा में कई केंद्रीय मंत्री दस्तावेज पेश करेंगे। संसदीय समितियां कई रपटें प्रस्तुत करेंगी। इसके अलावा केंद्रीय बजट पर आगे की चर्चा की जाएगी। अपने-अपने मंत्रालयों के दस्तावेज पेश करने वाले मंत्रियों में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री हर्षवर्धन, आयुष मंत्री श्रीपद येसो नाईक, संस्कृति मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर शामिल हैं।
श्रम पर संसद की स्थायी समिति के सदस्य एम. षणमुगम और राम नारायण डूडी ‘अकुपेशनल सेफ्टी, हेल्थ एंड वर्किं ग कंडीशन कोड, 2019’ पर चौथी रिपोर्ट पेश करेंगे।
केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन अनुदान मांगों (2018-19) पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पर संसद की स्थायी समिति से संबंधित विभाग की अनुशंसाओं पर सरकार द्वारा उठाई गए कदमों के क्रियान्वयन की स्थिति पर एक बयान देंगे।