BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   रविवार, 18 मई 2025 08:02 PM
  • 42.12°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. डोनाल्ड ट्रंप ने शांति स्थापित कराने का झूठा दावा किया : खामेनेई
  2. लोन के लिए आईएमएफ ने पाकिस्तान के सामने 11 और शर्तें रखी, भारत के साथ तनाव को बताया सबसे बड़ा जोखिम
  3. मायावती ने भतीजे आकाश आनंद पर फिर जताया विश्वास, बसपा का मुख्य नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया
  4. हैदराबाद अग्नि त्रासदी : राष्ट्रपति मुर्मू ने शोक व्यक्त किया, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना
  5. पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने जन सुराज का दामन थामा, ‘आशा’ का विलय
  6. भारत को पाकिस्तान से ज्यादा चीन पर बात करने की जरूरत : पप्पू यादव
  7. हैदराबाद : चारमीनार के पास लगी भीषण आग में जिंदा जले 17 लोग, पीएम मोदी ने जताया दुख, मुआवजे का ऐलान
  8. कांग्रेस पार्टी की देशहित पर जुबान ही नहीं खुलती : गिरिराज सिंह
  9. भ्रम का जाल बुन रहे पाकिस्तानी हुक्मरान, आयकर रिटर्न तक में फिसड्डी देश की असलियत कुछ और!
  10. शशि थरूर के नाम पर कांग्रेस को आपत्ति क्यों, दलगत राजनीति से उठना होगा ऊपर : प्रदीप सिंह
  11. ‘विदेश मंत्री के बयान को गलत तरीके से पेश किया गया, पाकिस्तान को कोई पूर्व चेतावनी नहीं दी गई’, विदेश मंत्रालय ने किया राहुल गांधी के दावे का खंडन
  12. विदेश जाने वाले सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडलों का ऐलान, विपक्ष के तमाम नेताओं को मिली जगह
  13. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सियासी संग्राम, विपक्ष का केंद्र सरकार पर तीखा हमला
  14. ‘आप’ के 15 पार्षदों ने दिया इस्तीफा, ‘इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी’ के नाम से बनाएंगे थर्ड फ्रंट
  15. ‘पाकिस्तान का असली चेहरा दुनिया के सामने लाना जरूरी’, ऑल पार्टी डेलीगेशन पर बोले हुसैन दलवई

‘केसरी वीर : लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ का ‘केसरी बंधन’ गाना रिलीज

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 18 मई 2025, 4:40 PM IST
‘केसरी वीर : लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ का ‘केसरी बंधन’ गाना रिलीज
Read Time:3 Minute, 27 Second

बीएनटी न्यूज़

मुंबई। अभिनेता सुनील शेट्टी, सूरज पंचोली और आकांक्षा शर्मा स्टारर अपकमिंग पीरियड ड्रामा ‘केसरी वीर : लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ के निर्माताओं ने नया गाना ‘केसरी बंधन’ रिलीज कर दिया है, जिसमें शादी के पवित्र बंधन की कहानी को दिखाया गया है।

अभिनेता सुनील शेट्टी, सूरज पंचोली, विवेक ओबेरॉय और आकांक्षा शर्मा स्टारर फिल्म के लेटेस्ट गाने में सूरज पंचोली और आकांक्षा शर्मा के किरदार, हमीरजी गोहिल और राजल, शादी के बंधन में बंधते और जीवन भर साथ रहने का वादा करते दिखाई दे रहे हैं। इन दोनों के अलावा, इस गाने में वेगड़ा जी के रूप में सुनील शेट्टी की मौजूदगी की भी झलक मिलती है।

‘केसरी बंधन’ गाने को गायक सोनू निगम ने गाया है, जबकि संगीत, बोल और प्रोडक्शन मोंटी शर्मा ने खूबसूरती से तैयार किया है। यह गाना पैनोरमा म्यूजिक लेबल के तहत रिलीज किया गया है।

फिल्म का एक और गाना ‘ढोलीदा ढोल नगाड़ा’ है, जिसके लिए अभिनेत्री आकांक्षा शर्मा ने गरबा किया है। हालांकि, अभिनेत्री और डांस यूनिट के लिए यह आसान नहीं था, क्योंकि उन्होंने 45 डिग्री सेल्सियस तापमान में शूटिंग की। गाने के निर्माण के पीछे तैयारी के बारे में आकांक्षा ने बताया कि उन्होंने टीम के साथ 45 डिग्री के तापमान में शूट किया और वहां एसी भी नहीं थी। उन्होंने जिस हॉल में शूट किया, उसमें लगभग 300 लोग थे।

‘केसरी वीर : लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ में आकांक्षा शर्मा निडर योद्धा राजल की भूमिका में हैं। वहीं, सुनील शेट्टी योद्धा वेगड़ा जी का किरदार निभाते दिखाई देंगे।

फिल्म में सूरज पंचोली भी दमदार किरदार में हैं। वह एक गुमनाम योद्धा वीर हमीरजी गोहिल की भूमिका में दिखेंगे। वहीं, विवेक ओबेरॉय खलनायक की भूमिका में हैं।

‘केसरी वीर : लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। यह उन गुमनाम योद्धाओं की कहानी दर्शकों के सामने लाएगी, जिन्होंने 14वीं शताब्दी में ऐतिहासिक सोमनाथ मंदिर को घुसपैठियों से बचाने के लिए लड़ाई लड़ी और सर्वोच्च बलिदान दिया।

‘केसरी वीर : लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ का निर्देशन प्रिंस धीमान और निर्माण चौहान स्टूडियो के तहत कनु चौहान ने किया है। फिल्म 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *