
चेन्नई, 11 मार्च (आईएएनएस)| तमिल स्टार आर्य की नई फिल्म ‘टेडी’ एक खास वजह से सुर्खियों में है। शक्ति सौंदराजन द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक खास एनिमेटेड किरदार की डिजाइन करने के लिए भारतीय कंपनी का इस्तेमाल करने वाली पहली तमिल फिल्म है। टेडी बियर में जान डालने के चलते मोशन कैप्चर तकनीक का उपयोग करने वाली यह दूसरी तमिल फिल्म भी है।
एक साक्षात्कार में निर्देशक सौंदराजन ने कहा, “रजनीकांत की ‘कोचादियान’ की तरह हमारी यह फिल्म एनिमेटेड नहीं है। तकनीक का इस्तेमाल सिर्फ एक खास किरदार के लिए किया गया है। इस विशेष किरदार को निभाने के लिए हमने एक कलाकार को चुना है, जिसका प्रदर्शन पर्दे पर 80 मिनट के लिए होगा।”
इससे पहले आई सौंदराजन की फिल्म ‘टिक टिक टिक’ में भी एनिमेशन का खूब इस्तेमाल हुआ था। यह अंतरिक्ष पर आधारित फिल्म थी।
मोशन कैप्चर किसी वस्तु या इंसान की गति को रिकॉर्ड करने की एक प्रक्रिया है। निर्देशक शंकर ने साल 1998 में आई फिल्म ‘जीन्स’ के गाने ‘कन्नोदु कंबठेल्लम’ के लिए मोशन कैप्चर और 3डी होलोग्राफ का सबसे पहले इस्तेमाल किया था।
सौंदराजन की फिल्म ‘टेडी’ इस साल गर्मियों के मौसम में रिलीज होगी।