
मुंबई, (आईएएनएस)| अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के पहले अभिनेता हर्षद अरोड़ा ने हाल ही में अपने टीवी शो ‘तेरा क्या होगा आलिया’ के सेट पर महिलाओं को गुलाब भेट किए। हर्षद ने कहा, “मेरा मानना है कि इस देश की और पूरी दुनिया की महिलाएं पॉवरहाउस हैं। वे सृजनकर्ता हैं, जो इस लायक हैं कि उन्हें लेकर जश्न मनाया जाए, और न सिर्फ महिला दिवस पर, बल्कि साल के हर दिन। मैं सेट की सभी महिलाओं को महिला दिवस पर खास महसूस कराना चाहता था, इसलिए मैंने सोचा कि मैं हर एक महिला को गुलाब देकर उनके प्रति सम्मान, आभार और प्रशंसा को व्यक्त करूं।”
उन्होंने आगे कहा, “सभी के चेहरे पर मुस्कान लाकर मुझे बहुत खुशी हुई और उन सभी को शो को सफलता की सीढ़ियों पर ले जाने के लिए उनके योगदान के लिए शुक्रिया कहा। सभी महिला दर्शकों और प्रशंसकों को महिला दिवस की शुभकामनाएं।”
‘तेरा क्या होगा आलिया’ सोनी सब पर प्रसारित होता है।