
मुंबई, 21 फरवरी (आईएएनएस)| एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘बदलापुर’ को पांच साल पूरे हो गए हैं, ऐसे में फिल्म की अभिनेत्री राधिका आप्टे भावुक हो गईं। फिल्म के निर्देश श्रीराम राघवन के साथ किए गए काम के पलों को याद करते हुए राधिका ने कहा, “मेरे ख्याल से थ्रिलर को लेकर श्रीराम के पास विलक्षण नजरिया है, जैसा किसी के पास नहीं है, मैं जितने लोगों से मिली हूं उनमें वह सिनेमा को लेकर सबसे जुनूनी व्यक्ति हैं।”
अभिनेत्री ने आगे कहा, “वह कलाकारों पर बहुत भरोसा करते हैं, अगर आप गौर करें तो फिल्म के सबसे छोटे हिस्से को भी वे अच्छे कलाकारों से भरते हैं। मुझे उनके साथ काम करने में सच में मजा आता है।”
साल 2015 में रिलीज हुई ‘बदलापुर’ में वरुण धवन और नवाजुद्दीन सिद्दकी प्रमुख किरदार में थे।