
मुंबई, 21 फरवरी (आईएएनएस)| ‘बिगबॉस 13’ जीतने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला जिम में पसीना बहाते नजर आए, जिसे उनके प्रशंसकों ने काफी पसंद किया। इस महीने की शुरुआत में अभिनेता बिगबॉस की ट्रॉफी अपने घर लेकर आए, जिसके बाद वह अपने प्रतिदिन की रूटीन में वापस आ गए हैं।
अब वह अपने नए वीडियो से लोगों को फिटनेस गोल देते नजर आ रहे हैं और जिम में खूब पसीना बहा रहे हैं।
अभिनेता ने साथ ही अपने प्रशंसकों को खूब प्यार बरसाने और उनका समर्थन करने के लिए धन्यवाद भी कहा।
ट्विटर इंडिया के अनुसार ‘बिगबॉस 13’ डिजीटल प्लेटफॉर्म पर हिट रहा। बीते साल 2018 के शो के दौरान 4.1 करोड़ ट्वीट किए गए थे, जबकि उसके मुकाबले इस साल 1 जनवरी 2020 से शो के खत्म होने यानी 15 फरवरी तक ही 10.5 करोड़ ट्वीट किए गए। बल्कि शो का यह सीजन अब तक से सभी सीजन से अधिक चर्चित रहा।