BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   सोमवार, 21 अप्रैल 2025 09:01 PM
  • 33.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. भारत, अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के करीब
  2. बोकारो में एक करोड़ के इनामी सहित आठ नक्सली ढेर, डीजीपी बोले- बाकी सरेंडर करें अन्यथा मारे जाएंगे
  3. कांग्रेस के ‘युवराज’ विदेशों में करते हैं भारत को बदनाम, उनकी नीति और नीयत में खोट : अनुराग ठाकुर
  4. राहुल गांधी ने अमेरिका में उठाए सवाल बोले- महाराष्ट्र में बालिगों से ज्यादा वोटिंग कैसे हो गई?
  5. शांति और प्रेम की आवाज : पोप फ्रांसिस के निधन पर विश्व नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
  6. दुनिया उन्हें करुणा, विनम्रता के लिए रखेगी याद : पोप फ्रांसिस के निधन पर पीएम मोदी
  7. पोप फ्रांसिस का निधन, 88 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
  8. इमरान मसूद ने राहुल के अमेरिका में दिए बयान का किया समर्थन, बोले- ईसीआई को लेकर जो कहा वो सच
  9. आम आदमी पार्टी मेयर चुनाव में नहीं उतारेगी उम्मीदवार, भाजपा के लिए रास्ता खुला
  10. विदेशी में जाकर भारतीय संस्थाओं का अपमान राहुल गांधी की पहचान बन गया है : शहजाद पूनावाला
  11. भारत पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, एयरपोर्ट पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
  12. अहमदाबाद में खुद को वक्फ ट्रस्टी बताकर किराया वसूली का पर्दाफाश, पांच लोग गिरफ्तार
  13. आईपीएल 2025 : रोहित व सूर्या की शानदार बल्लेबाजी, मुंबई ने सीएसके को नौ विकेट से हराया
  14. आईपीएल 2025 : आरसीबी से हार के बाद पोंटिंग ने कहा, हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की
  15. एनडीए से अलग होने पर पशुपति कुमार पारस बोले, ‘लोकसभा चुनाव में हमारे सांसदों का टिकट कटा, तो बहुत बुरा लगा था’

‘ड्रीम गर्ल 2’ में अपने रोल को लेकर इन एक्टर्स को प्रेरणा मानते है आयुष्मान खुराना

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 27 जुलाई 2023, 12:46 PM IST
‘ड्रीम गर्ल 2’ में अपने रोल को लेकर इन एक्टर्स को प्रेरणा मानते है आयुष्मान खुराना
Read Time:3 Minute, 0 Second

‘ड्रीम गर्ल 2’ में अपने रोल को लेकर इन एक्टर्स को प्रेरणा मानते है आयुष्मान खुराना

एक्टर आयुष्मान खुराना वर्तमान में अपकमिंग फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ की रिलीज के लिए तैयार हैं, जिसमें वह ‘पूजा’ नाम की महिला के रूप में दिखाई देंगे।

एक्टर ने खुलासा किया है कि भूमिका को सही ढंग से निभाने के लिए उन्होंने कमल हासन, आमिर खान और गोविंदा जैसे बड़े कलाकारों से प्रेरणा ली, जिनमें से सभी ने ‘पूजा’ से संबंधित किरदार निभाया है।

एक महिला की भूमिका निभाना कोई आसान बात नहीं है। ‘चाची 420’ में कमल हासन, ‘आंटी नंबर 1’ में गोविंदा और ‘बाजी’ में आमिर खान जैसे अभिनेता ऐसा सफलतापूर्वक कर चुके हैं।

आयुष्मान खुराना ने कहा, ”सिनेमा के दिग्गज कलाकार मेरी सिनेमाई प्रेरणाएं हैं। कमल हासन सर ने ‘चाची 420’ में, आमिर खान सर ने ‘बाजी’ में और गोविंदा सर ने ‘आंटी नंबर 1’ में जो किया वह वास्तव में एक अभिनेता के लिए निर्णायक क्षण हैं। मैं उन्हें स्क्रीन पर एक महिला का किरदार निभाते देख सरप्राइज रह गया। यह बेहद शानदार है।”

उन्होंने आगे कहा, “‘ड्रीम गर्ल’ और अब ‘ड्रीम गर्ल 2’ के लिए मैं कहूंगा कि उन्होंने मुझे एक ऐसे किरदार को निभाने का प्रयास करने के लिए भी प्रेरित किया जो एक ऐसी स्थिति में फंसने पर एक महिला के रूप में कपड़े पहनती है, जिससे फिल्म की स्टोरी कॉमेडी की ओर बढ़ती है। ‘ड्रीम गर्ल 2’ में पूजा का मेरा किरदार इन शानदार अभिनेताओं और उनके द्वारा सिनेमाघरों में लोगों को प्रदान किए गए जादू और मनोरंजन की एक छोटी कोशिश है।”

‘ड्रीम गर्ल 2’ एक्टर की 2019 रिलीज ‘ड्रीम गर्ल’ का सीक्वल है जो सुपरहिट रही थी।

उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि लोगों को ‘ड्रीम गर्ल 2’ में मेरा अभिनय पसंद आएगा। पूजा को दर्शकों तक लाने के लिए मैंने बहुत मेहनत की है। जब लोग फिल्म देखने आते हैं तो मुझे उन्हें मुस्कुराते हुए देखना पसंद है और मुझे उम्मीद है कि ड्रीम गर्ल 2 ज्यादा पंसद की जाएगी।”

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *